23.5 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » नगर निगम द्वारा राजीव आवास के ठेकेदार को करोड़ों रुपए के अधिक भुगतान का मामला
मध्यप्रदेश

नगर निगम द्वारा राजीव आवास के ठेकेदार को करोड़ों रुपए के अधिक भुगतान का मामला

Bundelikhabar

सम्भाग कमिश्नर के निर्देश के चार माह बाद भी नहीं हो सकी जांच। दोषियों को बचाने की जुगत में नगर निगम: अशरफ खान

सागर /   नगर पालिक निगम सागर द्वारा राजीव आवास योजनान्तर्गत बाघराज वार्ड महाराजा छत्रसाल नगर में बनाये गये आवासों की ठेकेदार एजेंसी को अनुबंध राशि से करोड़ों रुपए का अधिक भुगतान किए जाने तथा अपूर्ण कार्य का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर अन्य ठेकेदार से अतिरिक्त व्यय कर विधुत सब स्टेशन बनवाने और 1370 आवासों के स्थान पर 1248 आवास बनाये जाने के मामले में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान द्वारा सम्भाग कमिश्नर एवं निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला से की गई शिकायत पर कमिश्नर कार्यालय के पत्र क्रमांक 79 / शाखा 5 / 2022 के माध्यम से नगर निगम आयुक्त को शिकायत की जांच कर की गई कार्यवाही से कार्यालय सम्भाग कमिश्नर व शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने का लेख किया गया था । किंतु नगर निगम द्वारा संभाग कमिश्नर कार्यालय के पत्र पर कार्यवाही करना तो दूर 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी मामले की जांच प्रक्रिया को शुरू करना भी उचित नहीं समझा।

ज्ञातव्य रहे कि युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान द्वारा सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर खुलासा किया गया था जिसमें नगर निगम सागर के कार्यादेश क्रमांक / लो. क./ यो / आर. ए. वाय / न. नि./ 2015 / 269 सागर दिनाँक 10/ 02/ 2015 के माध्यम से में. गुलशन राय जैन “2” A- 948 नम्बर 114 पार्ट- 1 विजय नगर इंदौर म.प्र. को राजीव आवास योजना अंतर्गत प्रथम वर्ष की 8 झुग्गी बस्तियों हेतु 1370 आवास निर्माण एवं अधोसंरचना विकास का कार्य दिया गया था तथा उक्त कार्य की अनुबंधानुसार राशि 80,64, 43, 240 /- रुपये एवं कार्य अवधि 18 माह थी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार एजेंसी द्वारा अनुबंधानुसार 1370 आवासों के स्थान पर कुल 1248 आवासों का निर्माण किया गया है और भुगतान 1370 आवासों के बिल लगा कर लिया गया है साथ ही ठेकेदार एजेंसी और नगर पालिक निगम सागर के बीच हुए अनुबंध अनुसार राशि 80,64,43,240 / – रुपए में कार्य किया जाना था किंतु नगर निगम सागर द्वारा ठेकेदार एजेंसी को अनुबंध के विपरीत 98,93,48,994 / – रुपये का भुगतान किया गया है जिसकी पुष्टि नगर निगम सागर द्वारा ठेकेदार एजेंसी को दिनांक 11 जनवरी 2019 को दिए गए कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र से होती हैं। यही नही ठेकेदार एजेंसी द्वारा अनुबंधानुसार आवास निर्माण स्थल पर जो कार्य किए जाने थे उक्त कार्य नहीं किए गए और भुगतान पूरा लिया गया है तथा वर्तमान में विधुत सब स्टेशन सहित अन्य कार्यों को नगर निगम सागर द्वारा करोड़ो रूपये का अतिरिक्त खर्च कर अन्य ठेकेदार एजेंसी से उक्त कार्य कराए जा रहे हैं। जो जांच का विषय है। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान ने नगर निगम प्रशासन कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि संभाग कमिश्नर कार्यालय के आदेश के 4 माह बाद भी प्रकरण की जांच न किए जाने से यह स्पष्ट होता है कि नगर निगम प्रशासन दोषियों को बचाने की जुगत में है। श्री खान ने मांग करते हुए कहा कि समूचे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाकर ठेकेदार एजेंसी सहित नगर पालिक निगम सागर के जबाबदार अमले पर भी कठोर कार्यवाही की जावे अन्यथा हम चुप बैठने वाले नहीं है।


Bundelikhabar

Related posts

ज्ञानवापी में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी शिवलिंग का करेंगी आखिरी सोमवार को जलाभिषेक

Bundeli Khabar

गृह जेल संसदीय कार्य तथा विधि एवं विधायी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया जेल का जायजा

Bundeli Khabar

भारी जन समर्थन के साथ विधायक राजेश (बब्लू) शुक्ला ने दाखिल किया नामांकन

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!