14 C
Madhya Pradesh
November 14, 2025
Bundeli Khabar
Home » पाटन: वार्ड नं 7, 8 एवं 9 से चुनाव का बहिष्कार
मध्यप्रदेश

पाटन: वार्ड नं 7, 8 एवं 9 से चुनाव का बहिष्कार

Bundelikhabar

पाटन/संवाददाता
नगर पतिषद पाटन के वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 9 के मतदाता चुनाव के बहिष्कार का मूड बना चुके हैं जिसका मुख्य कारण है वार्ड में फैली अव्यवस्था, जिसको लेकर वार्ड वासियों ने मतदान के बहिष्कार का मूड बना लिया है, यहां के निवासियों का कहना है कि वार्ड में कोई भी मूल भूत सुविधाएं परिषद द्वारा प्रदान नही की जा रहीं हैं, इसलिये आज सुबह से ही तीनो वार्डों के लोग एक जुट होकर अनशन पर बैठे हुए हैं।

ज्ञात हो कि जहां एक ओर शासन मतदाता से बड़े बड़े वादे करता है तो वहीं दूसरी ओर इनकी सुध लेने कोई प्रशासनिक अधिकारी नही पहुंचता यहां तक कि आम आदमी का फोन तक रिसीव नही करता जिससे जनता में आक्रोश बना हुआ है, इसी के चलते वार्ड वासियों के कहना है कि जब तक तहसीलदार महो यहां उपस्थित नही होते है तब तक हम लोग यहां से नही उठेंगे और न ही मतदान करेंगे।


Bundelikhabar

Related posts

सह्याद्री प्रतिष्ठान मुंबई तर्फे मोफत लाठी काठी प्रशिक्षण शिबीर

Bundeli Khabar

सैकड़ो कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर, साईकिल रख कर जताया आक्रोश

Bundeli Khabar

दुर्घटना से बचाव के लिए लगेंगे साईन बोर्ड

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!