23.5 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » फिल्म ‘काली’ के पोस्टर के खिलाफ द्वारिकामाई चैरिटी मैदान में
महाराष्ट्र

फिल्म ‘काली’ के पोस्टर के खिलाफ द्वारिकामाई चैरिटी मैदान में

Bundelikhabar

संस्था अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे का दावा : अदालत में घसीटेंगे निर्माताओं को

मुंबई फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक लीना मणिमेकलई, आशा पोन्नाचन, लेखक श्रवण, कैमरामैन फातिन चौधरी, ऋषभ कालरा के खिलाफ मुंबई की प्रख्यात सामाजिक संस्था द्वारिकामाई चैरिटी द्वारा समता नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है। फिल्म के संबंध में, शिकायती पत्र में लिखा गया है कि फिल्म काली के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, तो हाथों मे त्रिशूल है माँ काली की वेशभूषा में कलाकार के एक हाथ में एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय का झंडा भी दिखाया गया है जिससे हिंदूधर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इससे हिंदू धर्म में काफी आक्रोश है। द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने इस मामले के लिए जिम्मेदार निर्माता, निर्देशक और फिल्म से संबंधित सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक निर्माता हिंदू समाज से सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, हम मामले को अदालत तक ले जाऐंगे। मुंबई सचिव हास्य कलाकार श्रवण गुप्ता ने इस फिल्म काली के प्रदर्शन पर रोक लगाने की माँग की है। इस अवसर पर संस्था के मुंबई अध्यक्ष एड. जितेंद्र शर्मा, मुंबई सचिव श्रवण कुमार (हास्य कलाकार), दिंडोशी युवा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, युवती अध्यक्ष अनिता पांडेय सचिव सुरेखा पाल, रागनी सिंह आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।


Bundelikhabar

Related posts

रेल्वे हमाल माथाडी कामगारांच्या समर्थनार्थ वंचित बहुजन माथाडी’चे बेमुदत धरणे आंदोलन

Bundeli Khabar

कोरोना काल में महीसा बन कर उभरे गौरीशंकर चौबे

Bundeli Khabar

गरजूंना मोफत कायदेशीर सेवा देणारे अनोखे कायदा सहाय्य चिकित्सालय सुरु

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!