दी यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया के ऑनेरेरी काउंसिल कृष्णा पिंपले पिछले दिनों चेन्नई के रीवर हाउस में आयोजित यूएस के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के वाणिज्य दूतावास द्वारा पिछले दिनों चेन्नई में यूएस के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें द यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तांजानिया से साउथ इंडिया के ऑनेरेरी काउंसिल कृष्णा पिंपले विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस उत्सव समारोह में समुद्री सुरक्षा टुकड़ी कमांडर स्टाफ सार्जेंट नैट बेंडर, कार्यवाहक काउंसलर प्रमुख मार्क स्नाइडर, महावाणिज्य दूत जूडिथ रविन, एलएन कॉर्पोरल जोशुआ ट्रेविन की भी उपस्थिति रही।