38.9 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने घोषित किया चौथी तिमाही के परिणाम
महाराष्ट्र

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने घोषित किया चौथी तिमाही के परिणाम

संतोष साहू,

मुंबई। ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआई), भारत की अग्रणी एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, ने आज 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपने समेकित वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। पिछले साल के मुकाबले जहां कंपनी के राजस्व में 18.5% की बढ़त दर्ज की गई, वहीं समान अवधि में लाभ में शानदार 98% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये के अंतरिम लाभांश और अंकित मूल्य पर 100% भुगतान की घोषणा की है। ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है।

टीसीआई का परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 18.5% बढ़कर 2905 करोड़ रुपये हुआ है। कंपनी का एबिटा वित्त वर्ष 2021 के 283 करोड़ रुपये के मुकाबले 421 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी का एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 11.4% के मुकाबले 14.4% हुआ। कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2021 के 135 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 98% की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 22 में 267 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी का पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.4% के मुकाबले बढ़कर 9.1% पहुंचा।

समेकित प्रदर्शन के मुख्य आंकड़ें:
टीसीआई का परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 16.2% बढ़कर 3257 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी का एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 307 करोड़ रुपये के मुकाबले 456 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी का एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 10.8% के मुकाबले 13.9% हुआ। कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2021 के 150 करोड़ रुपये के मुकाबले 94.7% की वृद्धि 293 करोड़ रुपये हुआ। पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.3% के मुकाबले 8.9% रहा।

टीसीआई के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा, “कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में उद्योग की व्यापक आपूर्ति श्रृंखला में आई बाधा कंपनी के राजस्व और उससे कहीं अधिक कंपनी के मार्जिन के मामले में अच्छी साबित हुई। राजस्व और मार्जिन दोनों ही सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं क्योंकि सभी सेवा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह मुख्य रूप से टीसीआई के ग्राहकों के प्रति केंद्रित रणनीति और बुनियादी कारोबारी सिद्धांतों के प्रति टीसीआई के जुड़ाव की वजह से संभव हुआ है।

Related posts

दो शातिर महिला अपराधी पुलिस गिरफ्त में

Bundeli Khabar

एड. जितेंद्र शर्मा ‘महाराष्ट्र मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित

Bundeli Khabar

तरूण पञकारांचे मार्गदर्शक:किशोरजी बळीराम पाटील साहेब

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!