39.8 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » ‘देहाती डिस्को’ को देखते समय दर्शक अपने देश व संस्कृति पर गर्व महसूस करेंगे : निर्देशक मनोज शर्मा
महाराष्ट्र

‘देहाती डिस्को’ को देखते समय दर्शक अपने देश व संस्कृति पर गर्व महसूस करेंगे : निर्देशक मनोज शर्मा

संतोष साहू,

मुम्बई। कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ सहित कई हिट फिल्मों के लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की अगली फ़िल्म देहाती डिस्को 27 मई को रिलीज होने जा रही है। फ़िल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह फ़िल्म बाप बेटे भोला और भीमा की भावनात्मक कहानी है। भोला का किरदार बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्या निभा रहे हैं जबकि उनके बेटे भीमा का रोल मास्टर सक्षम शर्मा ने निभाया है जो सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट रहे हैं।

मनोज शर्मा का कहना है कि बेशक यह फ़िल्म डांस पर बेस्ड है मगर यह बाप बेटे की इमोशनल जर्नी भी है। इस फ़िल्म को करते समय उन्हें खूब मजा आया। हालांकि गणेश आचार्य पहले भी अदाकारी कर चुके हैं, मगर इस फ़िल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। लॉकडाउन के दौरान हम दोनों ने साथ मे मिलकर फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। हमने जैसी कल्पना की थी, फ़िल्म वैसी ही खूबसूरत बनी है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह सिनेमा पसन्द आएगा।

मनोज शर्मा ने आगे बताया कि गणेश आचार्या के अलावा रवि किशन ने भी फ़िल्म में गजब का काम किया है। उन्होंने राधे का महत्वपूर्ण किरदार निभाया है, स्क्रीन पर जब वह आते हैं तो उनका लुक, उनकी उपस्थिति दर्शकों के लिए एक ट्रीटमेंट होगी। मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने भी उम्दा अभिनय किया है। फ़िल्म की 45 दिनों की लगातार शूटिंग लखनऊ में बड़े स्तर पर की गई थी, जिसमें काफी डांसर, क्राउड भी शामिल थे। फ़िल्म के प्रोड्यूसर गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा ने मेरा पूरा साथ दिया और सिर्फ इतना कहा कि मनोज जी, आपको अच्छी फिल्म बनानी है। मैं अपने तमाम निर्माताओं का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे अच्छा काम करने का मौका दिया और मैं अपने हिसाब से टीम चुन पाया। रेमो डिसूजा ने भी इसमें गेस्ट अपीरियंस किया है, मैं उन्हें भी धन्यवाद कहना चाहूंगा।

इस फिल्म का संगीत भी इसका हाइलाइट है। इस डांसिंग और म्यूज़िकल फ़िल्म में बेहतर संगीत का होना जरूरी था। इंटरनेशनल ड्रमर ड्रम्स शिवमणि ने इसमे कमाल का म्यूजिक दिया है। टी सीरीज द्वारा इसके गाने जल्द रिलीज किये जाएंगे। मनोज शर्मा ने बताया कि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को को देखते समय दर्शक अपने देश, अपनी मिट्टी, अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस करेंगे क्योंकि यह फ़िल्म अपने मुल्क की बात करती है।

Related posts

डॉ बत्राज़ पॉजिटिव हेल्थ अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए दिव्यांग

Bundeli Khabar

शाळेची फी न भरल्यामुळे विद्यार्थिनीला शालेय पोषण आहारापासून ठेवले वंचित

Bundeli Khabar

ठाणे जिल्ह्याच्या सर्वांगिण विकासासाठी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!