40.5 C
Madhya Pradesh
May 10, 2024
Bundeli Khabar
Home » महिला पुलिस अधिकारियों से लेकर आरक्षकों तक को मिलेंगी बिशेष सुविधाएं
मध्यप्रदेश

महिला पुलिस अधिकारियों से लेकर आरक्षकों तक को मिलेंगी बिशेष सुविधाएं

भोपाल/ब्यूरो
शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘उड़ान’ के तहत महिला पुलिस अधिकारियों से लेकर महिला आरक्षकों तक को शासन द्वारा बिशेष सुविधाएं प्रदान करने की योजना तैयार की गई है, पिछले दिनों अप्रैल माह में 28 तारीख को पुलिस मुख्यालय भोपाल में वर्टिकल इंटरएक्टिव वर्कशॉप उड़ान आयोजित की गई थी जिसमें महिला आरक्षक से लेकर महिला एडीजी तक से सुझाव मांगे गए थे जिन सुझावों को पुलिस मुख्यालय द्वारा गंभीरता से लेते हुए अब खाका तैयार कर रहा है, जिनको सिस्टम में लाने के लिए जल्द ही राज्य शासन को प्रस्ताव भेजेगा।

उड़ान वर्कशॉप के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों और आरक्षकों की पदस्थापना के लिए एक पालिसी तैयार होनी चाहिए, जैसा कि दूसरे देशों में महिला कर्मचारियों के लिए एक अलग से पालिसी बनी हुई है, साथ ही यह भी सामने आया था कि महिला वर्ग को फील्ड वर्क के दौरान कई समस्याओं से जूझना पड़ता है जिसमे एक समस्या यह भी है कई दफ्तरों में महिला वॉशरूम भी उपलब्ध नही है हालांकि कई थानों में पुलिस हाऊसिंग बोर्ड द्वारा महिला वॉशरूम बनाये जा रहे हैं तथा इस काम में तेजी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय पत्र जारी करेगा।

क्या है इनका कहना:
उड़ान कार्यक्रम में जितने सुझाव आये थे उन पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, उक्त सुझावों को हम प्रस्ताव बना कर राज्य शासन को भेजेंगे और जल्द ही सभी सुझावों को फाइनल रूप दे दिया जाएगा : प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव एडीजी महिला सुरक्षा

Related posts

48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पाटन में हुये अंधे कत्ल का पर्दाफाश

Bundeli Khabar

पार्टी के महायज्ञ में अंशदान रूपी आहुति जरूर दें: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

Bundeli Khabar

बी.एम.सी में आतिशबाजी करने व प्रसूता की हुई मौत का मामला

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!