31.1 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » प्रेम विवाह जैसे मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कन्वर्ज़न’ देशभर के सिनेमाघरों में 6 म‌ई को होगी रिलीज
मनोरंजन

प्रेम विवाह जैसे मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कन्वर्ज़न’ देशभर के सिनेमाघरों में 6 म‌ई को होगी रिलीज

गायत्री साहू,

मुम्बई। भारत में हमेशा से ही प्रेम विवाह और अरेंज मैरिज को लेकर लम्बी बहस होती रही हैं।
उल्लेखनीय है कि देश के छोटे-छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में आज भी प्रेम विवाह करना वर्जित है। लोग एक-दूसरे से प्यार करते भी हैं तो उनकी मोहब्बत शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाती है। प्रेम प्रसंगों को दिखाते ऐसे ही संजीदा विषयों और सामाजिक हालात पर इश्क़ज़ादे,‌ मोहब्बतें, फ़ना जैसी कई फ़िल्में भी बन चुकी हैं जहां लड़का और लड़की एक-दूसरे से शिद्दत से प्यार तो करते हैं, मगर उन्हें अपने रिश्ते को निभाते और संभालते हुए कई तरह की मुश्क़िलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही मिलते-जुलते विषय और पृष्ठभूमि पर ‘द कन्वर्ज़न’ नामक फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. यह पूरी तरह से बॉलीवुड फ़िल्मों की तर्ज़ पर बनाई गयी फ़िल्म है, जिसके ज़रिए भारत में प्रेम विवाह के दौरान धर्म परिवर्तन की कोशिशों से जुड़े मुद्दे को बड़े ही संजीदा तरीके से उठाया गया है।

विनोद तिवारी निर्देशित ‘द कन्वर्ज़न’ में विंध्या तिवारी और प्रतीक शुक्ला मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। अपने सशक्त अभिनय के लिए जाने जाने वाले इन दोनों कलाकारो‌ं के अलावा फ़िल्म में रवि भाटिया, विभा छिब्बर, मनोज जोशी, अमित बहल, सुनीता राजभर, संदीप यादव और सुशील यादव जैसे उम्दा कलाकार भी अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

ग़ौरतलब है कि अहमदाबाद, बंगलुरू, हैदराबाद, आणंद, जबलपुर, ग्वालियर और मुम्बई जैसे शहरों में इस फ़िल्म‌ की स्पेशल स्क्रीनिंग्स हो चुकी हैं और इस दौरान लोगों का बढ़िया प्रतिसाद भी मिला है। उल्लेखनीय है इस फ़िल्म को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता कपिल मिश्रा का समर्थन हासिल है, जो एक गैर-सरकारी संगठन भी संचालित करते हैं। यह फ़िल्म #SaveOurDaughters नामक नेक मक़सद के लिए समर्पित है। कपिल शर्मा के एनजीओ से जुड़े तमाम लोग भी इस फ़िल्म का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि स्पेशल‌ स्क्रीनिंग्स में फ़िल्म देखने के बाद आणंद, अहमदाबाद, बंगलुरू, मुम्बई जैसे शहरों में लोग अपनी 12 साल से बड़ी बेटियों को विशेष रूप से यह फ़िल्म दिखाने के लिए पूरे थिएटर को बुक कराने में विशेष रूचि दिखा रहे हैं। निजी तौर पर लोगों के अलावा विभिन्न तरह के संगठन भी फ़िल्म‌ की प्री-बुकिंग में विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फ़िल्म के निर्देशक विनोद तिवारी कहते हैं कि हमने इस फ़िल्म के निर्माण के दौरान कई बाधाओं को पार कर इसे पूरा किया है और हम इसे देशभर में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

‘द कन्वर्ज़न’ की लेखिका हैं वंदना तिवारी, इस फ़िल्म का निर्माण राज पटेल, विपुल पटेल और राज नोस्त्रम ने ‘नोस्त्रम एंटरटेनमेंट हब’ बैनर के तले मिलकर किया है। फ़िल्म का सुमधुर संगीत अनामिक चौहान ने दिया है, फ़िल्म को बड़ी ही ख़ूबसूरती से छायांकित किया है‌ नवनीत बिओहर ने जबकि फ़िल्म को संजय शुक्ला ने संपादन किया है। ‘द कन्वर्ज़न’ 06 म‌ई, 2022 को‌ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Related posts

नए सिंगर, कलाकार, डांसर्स के साथ लगातार म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर रहे हैं अनुज कुमार ओझा

Bundeli Khabar

आदिपुरूष के साथ जुड़ी सोनल चौहान

Bundeli Khabar

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का होगा वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर!

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!