22.4 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » स्वास्थ्य मेले में 1 हजार 614 लोगों की हुई जांचें
मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य मेले में 1 हजार 614 लोगों की हुई जांचें

पाटन में आयोजित खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 1 हजार 614 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
विधायक अजय विश्नोई एवं जिला पंचायत सदस्य ठा. उदय भान सिंह नेे स्वास्थ्य मेला पाटन का किया उद्घाटन

पाटन/संवाददाता
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले का उदघाटन पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई और सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया ने किया। मेले के उद्घघाटन के अवसर पर श्री विश्नोई ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये लोगों से चर्चा की एवं उनकी समस्या सुनीं।
विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में समस्त बीमारियों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 1634 लोगों का पंजीकरण कर समस्त जाँच एवं उपचार किया गया तथा नवजातों एवं गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं टीकाकरण किया गया। साथ ही 324 हितग्राहियों की डिजिटल हेल्थ आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड तथा 7 दिव्यांगजनों के नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाये गए। इस अवसर पर 8 लोगों ने स्वास्थ्य मेले में रक्तदान कर पुनीत कार्य किया। मेले के शुभारंभ के दौरान मंच पर जिला ठा. उदयभान सिंह, ठा. शत्रुघन सिंह, आनंद मोहन पल्हा, पंकज विश्वकर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पाटन नगर के लोग पहुंचे। जिन्हें विशेषज्ञ द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गई साथ ही निःशुल्क दवाइयों व पैथोलॉजी जांच की गई।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदर्श विश्नोई के संयोजन में आयोजित पाटन स्वास्थ्य मेला मंग उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाऐं हैल्थ आई.डी.पंजीयन,आयुष्मान कार्ड पंजीयन,शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाऐं, असंचारी रोग (बी.पी., शुगर, कैंसर परीक्षण) टी.बी. (क्षय रोग) जॉच सेवाऐं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, परिवार कल्याण परामर्श सेवाऐं, टीकाकरण सेवाऐं, नेत्र परीक्षण, जनरल मेडिसन परीक्षण, नाक, कान, गला परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा,डेंटल चेकअप परीक्षण समस्त पैथालॉजी जाँच परीक्षण, चर्म रोग सह कुष्ठ रोग परीक्षण, मानसिक रोग परीक्षण, शल्य चिकित्सा परीक्षण, वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण व आयुर्वेद, होम्योपेथी, यूनानी चिकित्सा परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, रक्त दान शिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला,दिव्यांगजन स्वास्थ्य सेवाऐं, ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेशन सेवाऐं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को मिला।

स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में पाटन विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि शिविर में आए मरीजों का स्वास्थ हेल्थ कार्ड बना रहा है जिससे मरीज की सारी जानकारी उस हेल्थ कार्ड में होगी, यह कार्ड आधार से लिंक होगा यह यूनिक आईडी की तरह काम करेगा जिससे जब भी मरीज अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होता है तो इस यूनिक आईडी कार्ड के जरिए संबधित व्यक्ति की सारी जानकारी इलाज करने वाले डॉक्टर को मिल पायेगी।

Related posts

एसीएस गृह डॉ. राजौरा एवं एडीजी श्री माहेश्वरी ने किया खरगोन का दौरा

Bundeli Khabar

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने शराब को ले कर दिया ये बयान

Bundeli Khabar

राजसात वाहनों की 20 जुलाई को होगी नीलामी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!