बिजावर/शमीम खान
अटल कम्यूनिटी हाल में आइसना पत्रकार संवाद सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया,जिससे संभाग भर से पत्रकार शामिल हुए,प्रदेश अध्यक्ष नवनीत जैन नें अपने उदबोधन में सभी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम करते रहने का संकल्प लिया,आयोजन में बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडीया, एसडीओपी शंशाक ज़ेन खाद्य अधिकारी,समेत बिजावर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे,बिजावर क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा आयोजन रखा गया जिसका पुरा श्रेय,आइसना के ज़िला उपाध्यक्ष हुसेन निज़ामी को दिया गया सभी पत्रकारों को सम्मान पत्र दिये गये बड़ी तादाद में पहुँचे पत्रकारों ने ऐसे आयोजन अपने यहाँ भी रखने की इच्छा जाहिर की,आयोजन को सफल बनाने के लिए हुसेन निज़ामी के साथ शमीम ख़ान,मुईन खान शुशील गुप्ता,मुकेश पटेरिया शरद अग्रवाल शशिकान्त द्विवेदी ,अरविंद अग्रवाल लोग शामिल हुुुए।


