प्रदेश के 10 जिलों में लू चलने की संभावना
भोपाल/ब्यूरो
प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44°C खजुराहो, नौगांव एवं दमोह में दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार छतरपुर,दमोह, सतना, रीवा, ग्वालियर, दतिया, गुना, छिंदवाड़ा, सागर एवं रतलाम जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है।

ज्ञात हो कि पिछले 1 माह से गर्मी अपना विकराल रूप ले रही है दिन प्रतिदिन पारा बढ़ता चला जा रहा है गर्मी से लोग हाल बेहाल हो रहे हैं ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि मध्यप्रदेश के 10 जिलों में तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा बढ़ेगा साथ ही लू का भी प्रकोप रहेगा।