33.6 C
Madhya Pradesh
May 21, 2024
Bundeli Khabar
Home » पानशेत,खडकवासला डैम से अब नहीं छोड़ा जायेगा पानी
मौसम

पानशेत,खडकवासला डैम से अब नहीं छोड़ा जायेगा पानी

महाराष्ट्र / प्रमोद कुमार
पुणे : खड़कवासला बांध श्रृंखला परियोजना के चारों बांधों के आसपास बारिश के कारण पानशेत और खडकवासला बांधों से मुठा नदी में पानी का बहाव तत्काल रोक दिया गया है। वर्तमान में चारों बांधों में कुल जल संग्रहण 94 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग ने कहा कि अगर रात भर बारिश हुई तो बांध को फिर से खोल दिया जाएगी।
शहर में टेमघर, वरसगाव, पानशेत और खडकवासला ये चार बांधों से पानी की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में पानशेत और खडकवासला में दो बांध शत-प्रतिशत भरे हुए हैं। इसलिए पानशेत बांध से खड़कवासला बांध और खडकवासला बांध से मुठा नदी में पानी का बहाव शुरू कर दिया गया। गुरुवार सुबह 5 बजे खड़कवासला बांध से 4280 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, सुबह 10 बजे पानी 3424 क्यूसेक रह गया। पानशेत बांध से खड़कवासला बांध में दोपहर 12 बजे पानी का बहाव रोक दिया गया, जबकि खड़कवासला बांध से मुठा नदी में पानी दोपहर में रोक दिया गया।
दिन के समय टेमघर बांध के क्षेत्र में पांच मिलीमीटर, वरसगांव एवं पानशेत बांध के क्षेत्र में क्रमश: चार एवं तीन मिलीमीटर तथा खडकवासला बांध के क्षेत्र में महज एक मिलीमीटर बारिश हुई। जल संसाधन विभाग ने कहा कि बारिश दर्ज की गई।
इस दौरान 12 मि. वर्षा दर्ज की गई। इस बांध में फिलहाल 92.28 फीसदी पानी जमा हो चुका है। जिले के अन्य बांधों के क्षेत्र में भी बारिश की तीव्रता में कमी आई है। वर्तमान में, कळमोडी, चासकमान, वडीवळे, आंद्रा, कासारसाई, गुंजवणी और वीर बांध में 100 प्रतिशत भरे हुए हैं और इन बांधों से कमोबेश पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक उजानी बांध में फिलहाल 57.50 फीसदी पानी जमा हो चुका है। टीएमसी में प्रमुख बांधों में जल भंडारण के लिए (प्रतिशत में) टेमघर 3.06 (82.52), वरसगाव 11.98 (93.48), पानशेत 10.62 (99.71), खडकवासला 1.93(97.60), पवना 7.85 (92.28), भामा आसखेड 6.57 (85.69)

Related posts

45 जिलों में आफत की बारिश होगी: अलर्ट हुआ जारी

Bundeli Khabar

मौसम अलर्ट: अगले तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश

Bundeli Khabar

प्रदेश के इन जिलों में होगा गर्मी का प्रकोप

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!