दिल्ली/ब्यूरो
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आज यानी बुधवार को बुलडोजर चलाया जा रहा है, जहांगीरपुरी हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सख्त होने के बाद प्रशासन बेहद सख्त हो गया है, वहीं जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के भारी पुलिस बल समेत पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने के आदेश के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के तमाम जवान और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है, सुबह से ही दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है, ना केवल दिल्ली पुलिस के जवान बल्कि पैरा मिलिट्री फोर्सेज भी मोर्चे पर तैनात हैं, सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी प्रकार के उपद्रव से बचने के लिए आज तमाम पैरामिलिट्री फोर्सेस को छतों पर भी तैनात कर रखा है ताकि किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी या किसी भी प्रकार से कोई पत्थरबाजी की घटना ना होने पाए, इतना ही नहीं, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन की नजर है, जहांगीरपुरी इलाके में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले तमाम लोग सुबह से ही सामान हटाने आ गए हैं, जिन तमाम लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा था, वे सड़कों से जल्दी-जल्दी में अपने सामान हटा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस अभियान के लिए दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने दिल्ली पुलिस के चार सौ से ज्यादा जवानों को मांगा है, जो कानून व्यवस्था को संभालेंगे, सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री के सख्त संदेश के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोपियों/दंगाइयों द्वारा अवैध अतिक्रमणों की लिस्ट बताई गई है और बुलडोज़र चलवाने का सुझाव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को दिया गया, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने एमसीडी को पत्र लिखा, ज्ञात हो कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा हुई थी, जिसमें दो पुलिस कर्मी समेत 9 लोग घायल हो गए थे, इस मामले में पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी हैं।