21.6 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » डब्ल्यूडब्ल्यूआई ने 2022 के एडमिशन के लिए एंट्रेंस एक्ज़ाम की तारीख घोषित की
खेल

डब्ल्यूडब्ल्यूआई ने 2022 के एडमिशन के लिए एंट्रेंस एक्ज़ाम की तारीख घोषित की

संतोष साहू,

मुंबई। व्हिस्लिंग वूड्स इंटरनेशनल ने अपने जुलाई 2022 के एडमिशन के लिए एंट्रेंस एक्ज़ाम के अप्रैल राउंड की तारीख घोषित की है। डब्ल्यूडब्ल्यूआई स्कूल्स ऑफ़ फिल्ममेकिंग, क्रिएटिव आर्ट्स, मीडिया मैनेजमेंट एंड परफार्मिंग आर्ट्स के कई अलग-अलग पूर्णकालिक डिग्री, पोस्ट-ग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए प्रार्थी आवेदन कर सकते हैं।

डब्ल्यूडब्ल्यूआई प्रोग्राम्स को राजीव गाँधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ युथ डेवलपमेंट इस राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के साथ सहयोग करार के तहत प्रस्तुत किया जाता है। वर्तमान महामारी को मद्देनज़र रखते हुए, आवेदकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल 2022 तक किए जा सकते हैं और उसके बाद ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 19 और 20 अप्रैल 2022 को होगी।

सैद्धांतिक ज्ञान को संस्थान में व्यावहारिक अनुभव और आधुनिकतम तकनीक के साथ जोड़ने वाला अकादमिक पाठ्यक्रम और दुनिया भर में नवाज़े जाने वाले शिक्षकों के साथ व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल मीडिया और मनोरंजन के हर क्षेत्र में काम कर सकें और उद्योग की मांगों को पूरा कर सकें ऐसे ग्रेजुएट्स को तैयार करता है। आनेवाली प्रवेश परीक्षाएं देने के लिए प्रार्थी www.whistlingwoods.net इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश आवेदन भर सकते हैं।

छठें फिक्की हायर एज्युकेशन एक्सेलेंस अवार्ड्स 2019 में ‘एक्सेलेंस इन क्रिएटिव एंड परफार्मिंग आर्ट्स’ पुरस्कार से नवाज़े गए डब्ल्यूडब्ल्यूआई स्कूल्स ऑफ़ फिल्ममेकिंग, क्रिएटिव आर्ट्स, मीडिया मैनेजमेंट एंड परफार्मिंग आर्ट्स के 2500 से अधिक भूतपूर्व छात्र आज भारत और दुनिया भर की कई मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों और फैशन हाउसेस में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।

इस संस्थान के कुछ भूतपूर्व छात्रों के कामों में नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा द फेम गेम शामिल है जिसमें राजश्री देशपांडे, डब्ल्यूडब्ल्यूआई एक्टर्स स्टूडियो की ग्रेजुएट प्रमुख भूमिका निभा रही है, डब्ल्यूडब्ल्यूआई स्कूल ऑफ़ फिल्ममेकिंग के भूतपूर्व छात्र दरिया घई, ध्रुव पारेख, कौशल शाह, कुणाल लोलसुरे, प्रियम शाह और श्रीश तोमर ने फिल्म गहराइयां में काम किया है जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर दिखाई जा रही है। डिस्ने+हॉटस्टार पर आ रहे आर्या (सीज़न 2) के असिस्टेंट एडिटर कबीर रेगे (डब्ल्यूडब्ल्यूआई स्कूल ऑफ़ फिल्ममेकिंग), एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर करन गुप्ता (डब्ल्यूडब्ल्यूआई स्कूल ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन) और सेकंड असिस्टेंट डायरेक्टर सायन सिन्हा (डब्ल्यूडब्ल्यूआई स्कूल ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन) हैं। इनके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूआई के कई भूतपूर्व छात्र हाल ही की पुरस्कार विजेता शॉर्ट फिल्म्स, रीजनल प्रोजेक्ट्स और म्यूज़िक वीडियो प्रोजेक्ट्स में योगदान दे चुके हैं।

Related posts

रायगड जिल्हास्तरीय काव्य स्पर्धा २०२२

Bundeli Khabar

कोलकत्त्याचा झटपट विजय

Bundeli Khabar

राजस्थान रॉयल्सचा दिमाखदार विजय

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!