34.2 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट/सुधीर द्विवेदी सागर

लंबे समय से कर्मचारी जगत में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए एकजुट होकर एक बैनर के तले संघर्षरत कर्मचारी संगठनों के द्वारा प्रांतीय आह्वान पर एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज दिनांक 4 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश भोपाल को संबोधित ज्ञापन स्थानीय कलेक्टर को सौंपा गया।

ज्ञापन में पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के संबंध में उनकी मांगे पूरी किए जाने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला सागर जिला अध्यक्ष चूरामन रैकवार एवं जिला संयोजक आलोक गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हमारा संगठन पुरानी पेंशन बहाल करने, केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता का भुगतान करने, दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नतियों को प्रारंभ करने, निगम मंडल एवं स्थानीय निकायों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को गृह भाड़ा एवं अन्य भत्तों का सातवें वेतनमान के अनुसार भुगतान करने, पेंशनरों एवं निगम मंडल में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने और अध्यापक संवर्ग को नए शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति के स्थान पर प्रथम नियुक्ति से क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने जैसी महति मांगों का निराकरण सरकार से चाहा है और हम अब शासन के द्वारा मांगे पूरी ना किए जाने की स्थिति में जोरदार संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे। एवं मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने आदिम जाति कल्याण विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बाईट संजय श्रीवास्तव (मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ)

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला सागर संरक्षक माधव कटारे, मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ संजय श्रीवास्तव, प्रमोद चंदेल, बी के जैन पवन मिश्रा रामकुमार तिवारी थान सिंह मंडल सूरज मछंदर राजेंद्र सन कत अजाक्स हीरालाल चौधरीसतीश चौधरी विकास श्रीवास्तव विनोद रामेश्वर चौबे हरि बाल्मीकि मोहन साहू शिवम पचौरी कपिल रैकवार मोहन साहू शिवम पचौरी कपिल रैकवार एवं सैकड़ो की संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

भारतीय स्टेट बैंक ने दो बाघों को लिया गोद

Bundeli Khabar

टीकमगढ़: प्रभारी मंत्री के दौरे में दागी भी रहे मौजूद

Bundeli Khabar

दुष्कर्म: नाबालिक मासूम के साथ ज्यादती

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!