21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » सब्जियों में जहरीले पदार्थ के उपयोग करने वाले उत्पादकों के खिलाफ विधायक ने जिला प्रशासन से दंडात्मक कार्यवाही की मांग की
मध्यप्रदेश

सब्जियों में जहरीले पदार्थ के उपयोग करने वाले उत्पादकों के खिलाफ विधायक ने जिला प्रशासन से दंडात्मक कार्यवाही की मांग की

Bundelikhabar

रिपोर्ट /सुधीर द्विवेदी सागर

पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के मिलन समारोह में हुए सम्मिलित

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि आज सुबह अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया उनके अनुसार दैनिक चर्या की सैर के बाद लौकी के जूस का सेवन करने से विधायक शजैन का स्वास्थ्य गड़बड़ा गया, विधायक जैन ने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि अधिक मुनाफे के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे उत्पादकों के खिलाफ केवल हर्जाने की कार्यवाही ना करते हुए उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये। अत्यंत कमजोरी के बाद भी विधायक जैन ने सैनिकों के सम्मान में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय द्वारा आयोजित मिलान समारोह में सम्मलित हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के मिलन समारोह में मैंने पूर्व में ही समय दे दिया था और आज यदि हम उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचते तो गलत संदेश जाता क्योंकि हमारे फौजी भाई हमारी रक्षा के लिए निरंतर अडिग रहते हैं विपरीत मौसम में भी कार्य करते हैं मेरा मन विपरीत परिस्थितियों में भी यहां आने के लिए तैयार था मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों ने विधायक जैन के समक्ष अपना एक सामुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन बोर्ड को दिया है।

कार्यक्रम में कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भैदौरिया(से नि) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ,कर्नल डी राम सिंह (सेनि)उपाध्यक्ष, सैनिक कल्याण बोर्ड,सागर ,मेजर गजराज सिंह (सेनि)सदस्य, सैनिक कल्याण बोर्ड,सागर, वीनू राणा (advocate), सदस्य, सैनिक कल्याण बोर्ड सागर ,प्रदीप कुमार राय कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सागर और सभी तीनों सेनाओं (ARMY/NAVY AIRFORCE) के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।


Bundelikhabar

Related posts

लुटेरी दुल्हन गिरोह के साथ गिरफ्तार

Bundeli Khabar

ग्राम पंचायत धर्मपुरा के सचिव को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश

Bundeli Khabar

लोकगीत सम्राट पं. देशराज पटैरिया के लिए उठी पद्मश्री की मांग

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!