21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » क्या है जैन मुनी विहर्ष सागर महाराज जी की भविष्यवाणी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए
मध्यप्रदेश

क्या है जैन मुनी विहर्ष सागर महाराज जी की भविष्यवाणी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए

Bundelikhabar

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में लगातार बढ़ रहा राजनीतिक कद: 2 साल में पा चुके 4 प्रमोशन
पंकज पाराशर छतरपुर

मध्य प्रदेश की राजनीति में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक कद 2 साल से लगातार बढ़ रहा है l उन्हें 2 साल में 4 प्रमोशन मिल चुके हैं l ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में आए हुए अभी दो साल भी नहीं हुए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें सरकार से लेकर संगठन तक में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है l सरकार में शामिल होने के तीन महीने बाद ही (4 अक्टूबर 2021) उन्हें बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह दे दी थी. वहीं राज्यसभा सांसद, मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला l जहां एक और उनके विरोधी लगातार तंज कसते हुए और उन्हें घेरते दिखाई देते हैं l

वहीं दूसरी ओर भाजपा में भी अंदर खाने कुछ लोग सिंधिया की बढ़ती हुई ताकत से परेशान हैं l सिंधिया बीजेपी के कद्दावर नेताओं में टॉप की सूची में शामिल हैं l पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इर्द-गिर्द भाजपा के केवल एक-दो नाम ही सुनाई पड़ते थे l अब शिवराज सिंह चौहान के बाद कई जगह पर सिर्फ सिंधिया-सिंधिया की ही आवाजें सुनाई देती हैं l

जैन मुनि ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की भविष्यवाणी
हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान जैन मुनी विहर्ष सागर महाराज के कार्यक्रम में पहुंचे l इस दौरान जैन मुनि ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के जल्दी ही मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की, जिसके बाद लगातार दो तीन दिनों से प्रदेश के सियासी गलियारों में तरह-तरह की काना फूसी सुनाई देने लगी है l यदि राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो सिंधिया बीजेपी में दूसरे दल से आने वाले ऐसे पहले नेता बने हैं, जिनका कद लगातार बढ़ ही रहा है l


Bundelikhabar

Related posts

जिले में पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

Bundeli Khabar

सिक्योरिटी गार्ड से बना बाबू और जोड़ ली करोड़ों की संपत्ति

Bundeli Khabar

कांग्रेस ने आचार संहिता उलंघन मामले में पुलिस को दिया ज्ञापन

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!