35.6 C
Madhya Pradesh
April 26, 2024
Bundeli Khabar
Home » कांग्रेस ने आचार संहिता उलंघन मामले में पुलिस को दिया ज्ञापन
मध्यप्रदेश

कांग्रेस ने आचार संहिता उलंघन मामले में पुलिस को दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने नगर परिषद कर्रापुर चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने व डराने वालों पर एफ.आई.आर कराने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

आरोपीयों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की उठाई मांग।

सागर/ब्यूरो

नगर परिषद कर्रापुर चुनाव में मतदाओं को प्रलोभन देने व डराने धमकाने वालों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बहेरिया थाना प्रभारी श्री दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की। सौंपे ज्ञापन में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा सत्तारूढ़ दल भाजपा के द्वारा चुनाव प्रभावित करने की गरज से नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों के मतदाताओं को मोबाईल नम्बर 7389544678 व 8827676034, 9131963829 आदि अन्य नम्बरों से लगातार फोन करके कहा जा रहा हैं कि में भाजपा विधायक के यहां से बोल रहा हूँ। विधायक जी ने आपका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया हैं। आपके बैंक खाते में पैसें भेज रहे हैं। आप कर्रापुर चुनाव में अपने वार्ड में भाजपा के प्रत्शीया को मतदान करें। इस प्रकार से मतदाताओं को लालच दी जा रही हैं और भयभीत किया जा रहा हैं। जो अपराध की श्रेणी में आता हैं। चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि नगर परिषद कर्रापुर के निष्पक्ष निर्वाचन के लिये ऊक्त मोबाइल नम्बरों की सी. डी. आर निकालकर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जावें। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अवदेश सिंह, गोविन्द सिंह, सुरेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र सेठी राजपूत, अशरफ खान, सरफराज पठान, मुकेश खटीक, मोहन अहिरवार,जीवन लाल, सहेंद्र राठौर, रीतेश रोहित, देवेन्द्र चौधरी,भैयाराम, मोहन पटैल,रंजीत अहिरवार, दीपक कुर्मी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related posts

कलेक्टर टीकमगढ़ ने ली टीएल की बैठक

Bundeli Khabar

अब लगेगा अवैद्ध शराब पर अंकुश

Bundeli Khabar

लोक अदालत हेतु 67 खण्डपीठ गठित

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!