35.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान
मध्यप्रदेश

प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान

.पाटन में अस्पताल परिसर के आसपास चलाया गया स्वच्छता अभियान.तहसीलदार और सीएमओ का संयुक्त अभियान.लोगों ने सराहना

पाटन/संवाददाता

नगर परिषद पाटन द्वारा आज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के आसपास वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर परिषद पाटन के प्रशासक एवं तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीलम सिंह चौहान 50 सफाई कर्मचारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन पहुँचे एवं अस्पताल परिसर के आसपास सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। अस्पताल परिसर के आसपास की नालियों को खुलवाकर जमा हुआ मलबा निकाला गया एवं नालियों की संपूर्ण सफाई की गयी। इसी के साथ अस्पताल परिसर में उगी झाडियों को भी काटकर साफ किया गया।

इस दौरान तहसीलदार एवं प्रशासक प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अस्पताल परिसर में बडे कूडेदान (कंटेनर) रखवाने एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिये गये। साथ ही प्रत्येक शनिवार को नगर परिषद की ओर से अस्पताल में सफाई हेतु अभियान चलाने निर्देशित किया गया। नगर परिषद पाटन की स्वच्छता के प्रति की गयी इस पहल को अस्पताल में उपचार के लिये आये मरीजों एवं उनके परिवारजनों तथा नगरवासियों द्वारा सराहना की गयी। ज्ञात हो कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने गत दिवस पाटन अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था की तारीफ की थी तथा अस्पताल परिसर के आसपास भी साफ-सफाई के निर्देश दिये थे।

Related posts

सोते समय पत्नी के काटा पति का प्राइवेट पार्ट

Bundeli Khabar

राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध उत्खनन

Bundeli Khabar

ईद मिलादुन्नबी पर कौमी एकता कार्यक्रम का किया आयोजन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!