नई गल्ला मंडी के पास मिट्टी से लदे ट्रेक्टर- ट्राली की टक्कर से हुई दो युवकों की हुई मौत का मामला, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने अवैध उत्खनन के दोषियों पर कठोर कार्यवाही की उठाई माँग, दी आंदोलन की चेतावनी
शासन – प्रशासन की नाकामी से गई युवाओं की जान: सुरेन्द्र चौधरी
सागर / ब्यूरो
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हफसीली निवासी स्व.रेवाराम पटेल और स्व.नितेश पटेल की मिट्टी से लदे ट्रैक्टर- ट्राली की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत की घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना के लिए सीधे तौर पर शासन – प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सागर तहसील अंतर्गत वन एवं राजस्व भूमि पर बेरोकटोक हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर मेरे द्वारा पत्र क्रमांक 9239 / 19 दिनाँक 17 जनवरी 2019 एवं पत्र क्रमांक 9761 / 21 दिनाँक 12 जून 2021 को जिले के कलेक्टर को लगातार पत्र लिखने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से भी शासन – प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बावजूद अवैध उत्खनन रोकने की दिशा में कोई कार्यवाही न होने के परिणाम स्वरूप आज ग्राम हफसीली के दो युवाओं को अपनी जान गवाना पड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन की अवैध कारोबारियों की सांठगांठ से लंबे समय से वन एवं राजस्व भूमि पर अवैध उत्खनन करने वालों पर अगर समय रहते कार्यवाही की जाती तो आज दो युवाओं की जान बच सकती हैं।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने माँग करते हुए कहा कि सागर तहसील क्षेत्र सहित खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी के आसपास शहरी सीमा से लगे ग्रामों में होने वाले अवैध उत्खनन रोकने के लिए खनिज, राजस्व, पुलिस विभाग तथा पशुपालन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टास्क फोर्स कमेटी गठित कर अवैध खनन रोकने की कार्यवाही तथा अवैध कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही की जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी आंदोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन – प्रशासन का होगा।