25.2 C
Madhya Pradesh
March 18, 2025
Bundeli Khabar
Home » कोरोना के बीच अस्पताल में बीएमओ साहिबा के ठुमके
मध्यप्रदेश

कोरोना के बीच अस्पताल में बीएमओ साहिबा के ठुमके

जबलपुर/ब्यूरो
जबलपुर जिले के शहपुरा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी जोया खान का अपने पति के साथ अस्पताल में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, बीएमओ ने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं की परवाह किए बिना जमकर ठुमके लगाए, यह वीडियो 26 जनवरी का बताया जा रहा है. अस्पताल में भर्ता-बाटी की पार्टी रखी गई थी, इस दौरान गीत-संगीत के लिए साउंड बॉक्स भी लगाया गया था, साउंड की आवाज से मरीज परेशान होते रहे और बीएमओ जोया खान अपने पति के साथ ठुमके लगाती रहीं, वहीं पूरे मामले में सीएचएमओ डॉक्टर रत्नेश कुरारिया का कहना है कि दो साल से कोविड की ड्यूटी करके डॉक्टर तनाव में आ चुके हैं, इसलिए इस तरह का हल्का मनोरंजन भी जरूरी है,फिर भी वीडियो सामने आया है तो इसकी जांच की जाएगी।

गैरतलब है कि जहाँ देश-प्रदेश में कोरोना अपना कहर ढा रहा है वहाँ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऐसा कृत्य शोभा देता है अभी हाल ही जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा पांच खण्ड चिकित्सा अधिकारियों का एक इंक्रीमेंट रोक कर दण्डित किया गया था ताकि भविष्य में कार्य में लापरवाही सामने न आये, अब देखना है कि ऐसे में बीएमओ साहिबा के नृत्य पर क्या पारितोषक प्रदान किया जाता है।

Related posts

कांग्रेस का घर घर चलो, बूथ चलों अभियान लगातार जारी

Bundeli Khabar

राधारमन पस्तौर विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

Bundeli Khabar

पाटन: नगर परिषद का मच्छरों पर प्रहार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!