36.8 C
Madhya Pradesh
May 15, 2024
Bundeli Khabar
Home » प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सद्भाव से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा- गृह मंत्री
मध्यप्रदेश

प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सद्भाव से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा- गृह मंत्री

भोपाल/ब्यूरो

रतलाम के ग्राम सुराणा में अस्थाई पुलिस चौकी निर्मित
साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये समिति गठित

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कहीं पर भी साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने नहीं देंगे। डॉ. मिश्रा के निर्देश पर रतलाम के कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्र सुराणा पहुँचकर 2 समुदायों में उपजे तनाव को दूर करने ग्रामीणों से चर्चा की। सुराणा में अस्थाई पुलिस चौकी निर्मित कर दी गई है। विवाद के निपटारे के लिये एसडीएम, एसडीओपी और दोनों समुदाय के दो-दो व्यक्ति सहित 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बनाये रखने के लिये सरकार कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा है कि साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ खिलवाड़ करने वाले गुंडा तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया जाकर उन्हें जिलाबदर करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध करने की कार्यवाही की जायेगी। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बांड ओवर की कार्यवाही भी की जायेगी। डॉ. मिश्रा ने रतलाम जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

Related posts

जटाशंकर धाम में उमड़ा जन सैलाब:लाखों की तादाद में पहुंचे शिवभक्त

Bundeli Khabar

दस अपराधियों पर कलेक्टर ने की रासुका के तहत कार्यवाही

Bundeli Khabar

सागर कलेक्टर के सभी बैंकों को निर्देश…

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!