29.4 C
Madhya Pradesh
May 2, 2024
Bundeli Khabar
Home » सरदार वल्लभ भाई पटेल आयरन अवार्ड का आयोजन सम्पन्न
मनोरंजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल आयरन अवार्ड का आयोजन सम्पन्न

संतोष साहू,

अहमदाबाद। राजू टाक और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल आयरन अवार्ड समारोह सनी शाह द्वारा हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित किया गया। जहां महेश नरेश कनौडिया को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रदीप भाई परमार (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, सरकार) ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गुजरात के हसमुख भाई पटेल (सांसद) अहमदाबाद पूर्वी लोकसभा, हितू भाई कनौडिया विधायक अभिनेता के साथ साथ कई फिल्मी हस्तियां अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मुम्बई के राजू टाक सहित बॉलीवुड कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन और गायन के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अन्य पुरस्कार विजेताओं में ऐश्वर्या सिंह (अभिनेत्री), संगीत निर्देशक पंकज भट्ट, गायिका माला भट्ट, भौमिक पटेल (गायक) क्लाउडलैंड एंटरटेनमेंट, हास्य कलाकार सुख देव धेमेल्या, वत्सला पाटिल (पार्श्व गायिका) जैसे कई अन्य लोग शामिल थे।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदू भाई बर्दनवाला पॉली ट्यून, डॉ अमित रावल (बिजनेस मैन), पी आई डी बी महेता, बाला बगई, मानिन त्रिवेदी (अभिनेता), ईशा पारिख (अभिनेत्री), अश्विनसिंह पाधियार, लक्ष्मण सिंह जाला (अधिवक्ता उच्च न्यायालय), नरेंद्र सिंह जोरावर (मुख्य संपादक टीवी 9), चंदू भाई बर्दनवाला पॉली ट्यून, बिजनेसमैन जयेश भाई पटेल, बाबू भाई थिबा, गायक बंकिम पाठक, विरल बापू उपस्थित रहे।

Related posts

रामगोपाल वर्मा की मार्शल आर्ट्स पर आधारित फिल्म ‘लड़की: गर्ल ड्रैगन’ 15 जुलाई को होगी रिलीज़

Bundeli Khabar

नए सिंगर, कलाकार, डांसर्स के साथ लगातार म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर रहे हैं अनुज कुमार ओझा

Bundeli Khabar

महिला उत्पीड़न पर आधारित है मनीष मुंद्रा की फिल्म ‘सिया’

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!