35.3 C
Madhya Pradesh
May 21, 2024
Bundeli Khabar
Home » 1 जनवरी 2022 के आधार पर होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण
मध्यप्रदेश

1 जनवरी 2022 के आधार पर होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

01 जनवरी 2022 की तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

        मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के निर्वाचन हेतु 01 जनवरी 2022 की तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

        जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण के लिए कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन, अपडेशन, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण एवं प्रारूप मतदाता सूची के अंतर्गत कंट्रोल टेबल चैकलिस्ट की प्रति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदान करना तथा कंट्रोल टेबल चैकलिस्ट की प्रति मतदान केन्द्रों के परीक्षण और युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु पंचायत के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपने की अंतिम तारीख 01 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।

        इसी प्रकार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपना, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर उन्हें अंतिम करना और कंट्रोल टेबल में यथा संशोधित करना तथा कंट्रोल टेबल का परिक्षण करना और संशोधन होने पर निर्देशानुसार यथोचित हस्ताक्षर करना एवं कंट्रोल टेबल का डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन 02 जनवरी 2022 को, फोटोरहित और फोटोयुक्त प्रारूप सूची जनरेट करना, फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाईट पर अपलोड करना तथा फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय करने की तिथि 03 जनवरी 2022, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन तथा प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किए जाने संबंधी प्रमाणप्रत्र स्केन कर अपलोड करने की तिथि 04 जनवरी 2022 तथा स्टेण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन के लिए 04 एवं 05 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।

        इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए अंतिम मतदाता सूची अंतर्गत दावा आपत्ति केन्द्र पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 04 जनवरी से 09 जनवरी 2022 के अपराहृ 03 बजे तक, दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकारण की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2022, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ई.आर.एम.एस. में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022, दावे आपत्ति की चैकलिस्ट तैयार करना तथा चैकलिस्ट की जाँच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2022, फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करना, फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करना तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2022 एवं फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन, अंतिम मतदाता सूची की फोटोरहित सी.डी. विक्रय के लिए उपलब्ध कराना तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाणपत्र स्केन कर अपलोड कराने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।

Related posts

प्रदेश के सबसे बड़ी 116 किमी की रिंग रोड का कार्य होगा शीघ्र प्रारम्भ

Bundeli Khabar

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का विधायक के साथ कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा

Bundeli Khabar

पाटन में हुआ स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!