21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » 3 दिसंबर को अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘इनसाइड एज सीजन 3’ का ग्लोबल प्रीमियर
मनोरंजन

3 दिसंबर को अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘इनसाइड एज सीजन 3’ का ग्लोबल प्रीमियर

Bundelikhabar

संतोष साहू/महाराष्ट्र,
मुम्बई : प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने आज घोषणा की है कि अमेज़न ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज के तीसरे सीजन का 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 3 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा। करण अंशुमन द्वारा तैयार और कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित किए गए इस सीजन का मंच पहले से बड़ा है, दांव ऊंचे हैं और गेम हमेशा से कहीं ज्यादा पर्सनल हो चुका है। पहले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद क्रिकेट की डार्क अंडरबेली का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सत्ता और लालच का अल्टीमेट गेम खुल गया है।

अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स, अपर्णा पुरोहित ने कहा कि पहला हमेशा खास होता है! इंटरनेशनल एम्मीज के लिए नॉमिनेट हो चुकी सीरीज इनसाइड एज ऐसी पहली इंडियन अमेज़न ओरिजिनल थी, जिसे बड़ी तारीफ और शाबाशी मिली थी और इसने स्टोरीटेलिंग के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ हमारे जुड़ाव ने विभिन्न जॉनर के चंद दिलकश नैरेटिव पेश करने में हमारी लगातार मदद की है। यह सीजन प्रशंसकों के लिए किसी दावत की तरह है, क्योंकि प्लॉट गहरा गया है, जो उन्हें अपनी सीट पर चैन से बैठने नहीं देगा। कई ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इनसाइड एज के नए सीजन में जबरदस्त ड्रामा और रहस्य मौजूद है, जो एक दिलचस्प कहानी के माध्यम से सामने आएगा तथा भारत और विदेशों में बैठे प्रशंसकों व दर्शकों को समान रूप से अपने असर में लेगा।”

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा कि इनसाइड एज को दर्शकों और समीक्षकों की समान रूप से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें एक और रोमांचक सीजन पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। मुंबई मैवरिक्स के सफर को कालक्रम के अनुसार इतिहास में सजाते हुए इनसाइड एज का यह सीजन और भी दिलचस्प बन गया है। आखिरकार यह कई बाधाओं से जूझने वाली इस टीम की किस्मत का फैसला कर देगा। इनसाइड एज फ्रैंचाइज़ का तीसरा सीजन इस बात का सबूत है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट में हम दिलचस्प फॉर्मैट के माध्यम से अपने रचनात्मक विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्राइम वीडियो पर इस शो के ग्लोबल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं।

‘इनसाइड एज सीजन 3’ के शो निर्देशक कनिष्क वर्मा, रचनाकार करण अंशुमन एवं कार्यकारी निर्माता रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर हैं। इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, सयोनी गुप्ता, आमिर बशीर, अक्षय ओबेरॉय, सपना पब्बी, अमित सयाल जैसे कलाकार ने अभिनय किया है।


Bundelikhabar

Related posts

दीदी के चले जाने से अब हम अनाथ हो गए : आशा भोंसले

Bundeli Khabar

रणदीप हुडा बनेंगे स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर

Bundeli Khabar

‘बेवफा तू न जा’ म्यूजिक एलबम में अभिनय करेंगे संगीत मासूम

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!