40.1 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » ‘बेवफा तू न जा’ म्यूजिक एलबम में अभिनय करेंगे संगीत मासूम
मनोरंजन

‘बेवफा तू न जा’ म्यूजिक एलबम में अभिनय करेंगे संगीत मासूम

संतोष साहू,

मुंबई। बॉलीवुड में सैकड़ों हिट गीत गाकर विशेष मुकाम हासिल करने वाले गायक शाहिद माल्या की आवाज़ में न्यूकमर संगीत मासूम के लिये मुंबई के सना स्टुडियो में एक गीत रिकॉर्ड कराया गया। जिसके संगीतकार वैष्णव देवा और गीतकार मुकेश मासूम हैं। इसे शीघ्र ही संगीत मासूम पर फिल्माया जायेगा। बेवफा तू न‌ जा, शानदार गीत बन‌ पड़ा है।

बता दें कि शाहिद माल्या फिल्म मौसम, मनमर्जियां, उड़ता पंजाब, बिट्टू बॉस, गेस्ट इन लंदन, जब हेरी मैट सेजल, रोमियो अकबर वॉल्टर, ढिशूम, गुंडे, 2 स्टेटस, वेले, नमस्ते इंग्लैंड, मेरे ब्रदर की दुल्हन, फेंटम, शादी के साइड इफेक्ट्स, पंगा, साड्डा अड्डा, पेपर बॉय, डेढ इश्किया, गुड्ड रंगीला, स्टूडेंट ऑफ़ ईयर, लव सव ते चिकन खुराना, तेरे इश्क में कुर्बान, हैप्पी भाग जायेगी, हैप्पी फिर भाग जायेगी, गोन केश, जुनूनियत, जाट्स इन गोलमाल, फुकरे, जट यमला पगला दिवाना, क्रेजी कुक्कड फैमिली, दिल तो बच्चा है जी, थैंक यू, किसान, खेल तो अब शुरू होगा, दिल साला सनकी, पठान आदि सैकड़ों फिल्मों के गीतों को अपनी मधुर आवाज़ और उम्दा अंदाज में गाकर करोड़ों सिने प्रेमियों का दिल जीत चुके हैं। अब शाहिद माल्या ने मासूम फिल्म कंपनी के गीत को अपनी आवाज में रिकॉर्ड कराया है। उम्मीद है कि यह गीत सभी को बहुत पसंद आयेगा।

यह गीत संगीत मासूम पर फिल्माया जायेगा। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, होनहार कलाकार संगीत मासूम ने रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग से चार महीने का डिप्लोमा कोर्स किया है। आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, माधुरी दीक्षित, जया बच्चन, डिंपल कपाडिया, संजय दत्त, गुलशन ग्रोवर, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, राकेश बेदी, शबाना आजमी, डेनी डेंग्जोंपा, ओमपुरी, रणवीर कपूर, करिश्मा कपूर, मनीषा कोइराला, अजय देवगन, सन्नी देओल, बोबी देओल, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, गोविंदा, शर्मन जोशी व इमरान हाशमी सहित हजारों फेमस अभिनेता – अभिनत्री यहां से अभिनय सीख चुके हैं। बता दें कि इससे पहले संगीत मासूम प्रसिद्ध डांस डायरेक्टर सरोज खान से डांस सीखा था। इसके अलावा कराटे व फाइट का भी विधिवत प्रशिक्षण लिया है। सभी कलाओं में पारंगत होने के बाद अब संगीत मासूम फिल्म ‘प्रेमांजलि’ से डेब्यू करेंगे। इसके साथ – साथ वे तीन शॉर्ट फिल्म व म्यूजिक एलबम में एक्टिंग करते नजर आयेंगे।

Related posts

अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ की पहली फिल्म ‘एक रिश्ता’ ने पूरे किए 21 साल! डायरेक्टर सुनील दर्शन में बताई ये खास बात

Bundeli Khabar

पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी के जीवन से प्रेरित धारावाहिक ‘कस्तूरी’ का प्रसारण 6 जून से

Bundeli Khabar

‘लाइगर’ के लिए विजय देवरकोंडा ने 1 साल तक की कड़ी मेहनत

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!