प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
कल्याण : कल्याण के ग्रामीण आदिवासी परिसर के सैकड़ों, गरीब, जरूरतमंद महिला, पुरुषों को संत आसाराम बापू के रायता आश्रम द्वारा राशन, कपड़े व अन्य जरूरी समान का वितरण कर गरीबो के साथ दिवाली मनाई गई इस अवसर पर परहित चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष एवं आश्रम के सेवाधारी विशाल कुमार गुप्ता, रायता आश्रम के संचालक रघु भाई, उल्हासनगर आश्रम के संचालक सतेंद्र भाई के साथ ही बापू आश्रम के कई सेवाधारियों द्वारा बुधवार को राशन व कपड़े वितरित कर गरीबों को महामारी से परेशान और आर्थिक तंगी से जूझ रहे कल्याण तहसील के ग्रामीण परिसर के टिटवाला माजरली, चैरा, बापसी, भीसोल, दहि वली मानेवली, बाघेरे पाड़ा आदि कई गांवों में गरीब, जरूरतमंद लोगों को आसारामबापू के अनुयायी व परहित पिछले दो सालों से कोरोना चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता, बापू के रायता मानेवली आश्रम के संचालक रघु भाई, उल्हासनगर आश्रम के संचालक सतेंद्र भाई, मोहन कपुरानी, हरेश बजाज, मोहन भाई, प्रदीप भाई, संतोष भाई, अशोक अचार वाले, सुरेश भठिजा आदि सेवाधारियों के हाथों चावल, दाल, तेल, खजूर, शक्कर, बिस्किट कंबल, स्वेटर, चप्पल, पटाखा और दीए जरूरी घरेलू सामान वितरित किया गया और भंडारे का आयोजन कर सभी को भोजन कराकर गरीबों के साथ दिवाली मनाई गई।