23.3 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » सोने की बिस्किट नकली,धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
महाराष्ट्र

सोने की बिस्किट नकली,धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र

डोम्बिवली : कहते हैं लालच बहुत बुरी बला है। हम बात कर रहे हैं एक रिक्शा चालक की जो दिन भर कड़ी मेहनत कर किसी तरह अपना घर-परिवार चला पाता है। रविवार 31 अक्टूबर के दिन कल्याण पूर्व के टाटा पावर हाउस के पास देशमुख होम में रहने वाले 39 वर्षीय रिक्शा चालक महेश अंबादास सदावर्ते एक अनजान व्यक्ति के बहकावे में आ गया और सोने की बिस्किट के लालच में आकर 50 हजार रुपए नकदी गंवा बैठा डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस के अनुसार रिक्शा चालक महेश अंबादास सदावर्ते और उक्त अनजान व्यक्ति के बीच लेन-देन की घटना मानपाड़ा गांव के बस स्टॉप के पास हुई है। रिक्शा चालक सदावर्ते से उसने सोने की बिस्किट बेचने की बात कही और लालच में आकर सदावतें ने उसे जमा पूंजी में से 50 हजार नकदी लाकर दे दी और बदले में उससे सोने की बिस्किट लिया। लेन-देन के बाद अज्ञात व्यक्ति चंपत हो गया। बाद में पता चला कि लालच में आकर लिया हुआ सोने की बिस्किट नकली है। फिलहाल इस मामले में मानपाड़ा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।

Related posts

नीलोत्पल मृणाल की नन्ही गूंज विकास फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ G20 मैराथन

Bundeli Khabar

जाणून घ्या अंडाशयाच्या कर्करोगाबद्दल – डॉ सुहास आग्रे

Bundeli Khabar

गणेश भक्तों के लिए ‘लालबागचा राजा’ का लाइव दर्शन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!