39.3 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » बढ़ती महंगाई के विरोध में युवसेना की साईकिल रैली
महाराष्ट्र

बढ़ती महंगाई के विरोध में युवसेना की साईकिल रैली

पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों के विरोध युवासेना के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकल रैली निकालकर केंद्र सरकार का किया विरोध प्रदर्शन

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र

डोम्बिवली : पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों के विरोध में डोंबिवली में युवासेना के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकल रैली निकालकर केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली में युवसेना के जिला प्रमुख दीपेश म्हात्रे, शिवसेना के उप जिलाप्रमुख राजेश कदम और डोंबिवली शहर प्रमुख राजेश मोरे व युवासेना कल्याण जिला सचिव राहुल श्रीधर महात्रे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। साइकल रैली की सुरुआत डोंबिवली शिवसेना शाखा से की गई और फड़के रोड़ स्थित गणपति मंदिर के पास जाकर समाप्त हुआ। बतादें कि महाराष्ट्र में युवसेना ने रविवार को ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन का आह्वान किया था। रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवसेना के जिला प्रमुख दीपेश म्हात्रे ने केंद्र सरकार के मुद्रास्फीति नीति का विरोध किया। लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक कार में दो बैलों की जोड़ी बांधकर बढ़ते डीजल-पेट्रोल का विरोध जताया गया। रैली में रावण और यम का रूप दिखाकर मंहगाई के विरूद्ध केंद्र की भाजपा सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए महंगाई पर विराम लगाने का संदेश दिया गया।

Related posts

शिक्षार्थियों के लिए ‘अपग्रेड’ के भारत में पाँच ऑफलाइन एक्सपीरियंस सेंटर

Bundeli Khabar

सामाजिक व शैक्षणिक उपक्रमांनी दुमदुमला जव्हार मधील चामिलपाडा

Bundeli Khabar

वाचनाने सकारात्मक दृष्टिकोन मिळतो – स्वप्नील पाटील

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!