23.5 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
उत्तरप्रदेश

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Bundelikhabar

सूर्यप्रकाश तिवारी /उत्तर प्रदेश

पट्टी:विकासखंड पट्टी के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को पंचायती राज विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया शाशन द्वारा नामित मुख्य ट्रेनर के रूप में अजय क्रांतिकारी ने विस्तार से ग्राम प्रधानों को गांव के विकास से संबंधित योजनाओं के संबंध में उसे संचालित करने के तौर-तरीकों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि गांव का विकास ही देश का वास्तविक विकास है । कार्यक्रम का शुभारंभ पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख एवं मुख्य प्रशिक्षक पंचायती राज विभाग अजय क्रांतिकारी ने जल जंगल जमीन जानवर और जल की परिस्थितियों के साथ संतुलन स्थापित करने की बात कही ,इसके बाद उन्होंने केंद्र व राज्य द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधानों को बताया उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को आम जनता तक सफल रूप से पहुंचाने वाले ग्राम प्रधानों को सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा सहयोगी ट्रेनर नितेश श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम प्रधान को एक मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए तत्पर रहने की आवश्यकता है जिससे सीख लेकर अन्य प्रधान भी आगे बढ़े। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह ने संबोधित करते हुए ग्राम प्रधानों का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में बीडीओ आरपी सिंह के साथ-साथ ब्लाक के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पट्टी ग्रामीण, दशरथपुर, सरसतपुर, धूती, बनी, अंतपुर, उमरपुर, मरियमपुर सिरनाथपुर के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। मुख्य प्रशिक्षक अजय क्रांतिकारी ने कहा कि विकासखंड पट्टी के 30 ग्राम प्रधानों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया शेष बचे हुए प्रधानों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Bundelikhabar

Related posts

मिशन शक्ति अभियान में गर्ल्स इंटर कॉलेज में टीम के साथ पहुँची थी एस आई मीनाक्षी गुप्ता

Bundeli Khabar

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में फाइनल हो गए नाम, कल से पता चलेगा किसकाे मिली नौकरी

Bundeli Khabar

व्ही. जी. एन. ज्वेलर्स एंड चिटफंड कंपनी के मालिकों के उपर फिर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!