चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
जबलपुर / सजल सिंघई
जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में चरित्र संदेह को लेकर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया घटना बीती देर रात की है जब निशा शर्मा रोज की तरह अपने घर पर थी तभी कैंटीन में काम करने वाला राजेश शर्मा रोज की तरह घर पहुंचा और दोनों के बीच पत्नी के चरित्र संदेह को लेकर वाद विवाद हुआ वाद विवाद इतना बड़ा की राजेश ने अपनी पत्नी के सर पर घर मैं रखे हथौड़े से वार कर दिया और बाद में धारदार हथियार से लगातार वार कर उस को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि आरोपी पति राजेश को शक था कि उसकी पत्नी निशा शर्मा का प्रेम संबंध किसी व्यक्ति से चल रहा है इसी को लेकर आए दिन दोनों के बीच में विवाद भी हुआ करता था और राजेश ने अपना घर भी अधारताल में ले लिया था दोनों के बीच हुए वाद विवाद ने कल बड़ा रूप ले लिया और पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया है बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।