फ़रीद अंसारी / उत्तरप्रदेश
धामपुर : पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बीके कश्यप एवं पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान जी के निर्देश में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन हुआ बैठक की अध्यक्षता राजेन्द सिंह कश्यप व संचालन नसीम राणा ने कियाजिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को लेटर सोंपे गए बैठक सम्बोधित करते हुए सपा जिला सचिव राजपाल प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम किया और समाज वादी पार्टी ने हमेशा पिछड़ा वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम किया पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षबी कश्यप ने समाज वादी पार्टी की नीतियों के बारे बताया और 9 सितम्बर को बिजनौर पार्टी कार्यालय पर सुभा 10 बजे पहुंचाने का आह्वान किया और अपने प्रिय नेता हरिश्चन्द्र प्रजापति के स्वागत में सम्मिलित होने के लिए कहा कार्यकारिणी में रमेश सैनी को जिला उपाध्यक्ष मास्टर दयाराम प्रजापति को सचिव चंद्रपाल कश्यप सचिव रामपाल पाल को महासचिव राधे प्रजापति को स्योहारा नगर अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष आदि को लेटर दिये गये मौके,समाज वादी पार्टी के जिला सचिव राजपाल प्रजापति, नरेश प्रजापति, मनोज सैनी, चन्द्र भान कश्यप, शैरकोट के नगर अध्यक्ष यशपाल प्रजापति आदि उपस्थित रहें।

Home » समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का हुआ गठन
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments