प्रमोद कुमार / महाराष्ट्र
कल्याण : विभाग की महिलाओं की रक्षा का वादा करते हुए पूर्व पार्षद कुणाल पाटिल ने साढ़े तीन हजार बहनों के हाथों में राखी बांधकर अडवली-ढोकली स्थित अपने कार्यालय में रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया।

बहन-भाई के संबंधों की रक्षा करने वाले रक्षाबंधन का पावन कार्यक्रम पूर्व पार्षद कुणाल दिनकर पाटिल के कार्यालय में संपन्न हुआ। कुणाल पाटिल को भाई के रूप में रक्षाबंधन के पवित्र रिश्ते का धागा बांधकर शहर में सभी जाति और धर्म महिलाओं ने राखी मनाई है। इसके अलावा कुणाल पाटिल की ओर से उनकी बहनों को उपहार दिए गए।