21.9 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » द्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने बहनों की रक्षा का लिया संकल्प
महाराष्ट्र

द्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

Bundelikhabar

जितेंद्र शर्मा/महाराष्ट्र
मुम्बई। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर एक बैठक का आयोजन कर द्वारकामाई चैरिटी संस्था के सभी पदाधिकारियों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और माँ-बहनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का प्रण लिया।
कांदिवली पूर्व लोखंडवाला स्थित लाईफ केयर हॉस्पिटल के प्रांगड़ में आयोजित इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने ‘भाई के जीवन में बहन की भूमिका’ इस विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने बहन-भाई के पवित्र ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व को रेखांकित किया। साथ ही रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने आगे कहा कि द्वारकामाई संस्था बहनों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। जिस किसी बहन को मदद की आवश्यकता होगी उनका यह भाई सैदव तैयार रहेगा।


मुम्बई अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बैठक में दिंडोशी प्रभारी उपेंद्र उपाध्याय, डॉ. सुरेश जायसवाल, रोहित गुप्ता, हास्य कलाकार श्रवण कुमार, प्रशांत घडिगावकर,कांदीवली विधानसभा अध्यक्ष अनिता तावडे,निशा चौबे, मीना चौधरी, अनिता पांडेय, लष्मी सिंह, ज्योति शाह,पूनम,शांति यादव,शिमला शर्मा, पूजा चौबे, रागनी सिंह सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।


Bundelikhabar

Related posts

राजनीतिक पार्टियों ने समाज को गुमराह किया : जगदीश शास्त्री (अखिल भारतीय जनसंघ, मीडिया प्रभारी)

Bundeli Khabar

जागतिक स्वच्छता दिनानिमित्त ‘फ़ॉर फ़्यूचर इंडिया’ संस्थेची भव्य स्वच्छता मोहीम

Bundeli Khabar

वृक्षारोपण मोहिम राबविण्याची मागणी

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!