35.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » तालिबान में नागपुर से निर्वासित सख्स शामिल
देश

तालिबान में नागपुर से निर्वासित सख्स शामिल

दिल्ली / ब्यूरो

तालिबान ने रविवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद काबुल पहुंचकर अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया था.अधिकारी ने कहा, ‘नूर मोहम्मद अजीज मोहम्मद (30) बीते दस साल से अवैध रूप से नागपुर में रह रहा था. वह शहर के डिगोरी इलाके में किराए के एक मकान में रहता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की. अंतत: उसे पकड़कर 23 जून को अफगानिस्तान निर्वासित कर दिया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि वह निर्वासन के बाद तालिबान में शामिल हो गया. बंदूक थामे उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है.’इससे पहले, जांच के दौरान पुलिस ने पाया था कि वह 2010 में छह महीने के पर्यटक वीजा पर नागपुर आया था. बाद में उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में शरणार्थी का दर्जा देने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका आवेदन खारिज कर दिया गया. उसकी अपील को यूएनएचआरसी ने भी ठुकरा दिया. तब से वह नागपुर में अवैध रूप से रह रहा था।


एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि नूर मोहम्मद का असली नाम अब्दुल हक है और उसका भाई तालिबान के साथ काम करता था. पिछले साल नूर ने धारदार हथियार के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।

भारत में अवैध रूप से रह रहे जिस अफगानी नागरिक को इस साल नागपुर से निर्वासित किया गया था, वह तालिबान में शामिल हो गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह शहर के डिगोरी इलाके में किराए के एक मकान में रहता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की. अंतत: उसे पकड़कर 23 जून को अफगानिस्तान निर्वासित कर दिया गया।

Related posts

प्रधानमंत्री ने इन्दौर के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लिया जायजा

Bundeli Khabar

बुलेट रायडर्स चे नंदनवन लेह लडाख

Bundeli Khabar

शौर्य चक्र पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे पर बायोपिक बनाएंगे नीरज पाठक

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!