43.4 C
Madhya Pradesh
May 21, 2024
Bundeli Khabar
Home » विद्युत जामवाल अभिनीत ‘खुदा हाफ़िज़’ के पूरे हुए एक वर्ष, टीम ने किया सेलिब्रेट
मनोरंजन

विद्युत जामवाल अभिनीत ‘खुदा हाफ़िज़’ के पूरे हुए एक वर्ष, टीम ने किया सेलिब्रेट

संतोष साहू/महाराष्ट्र
मुम्बई : 2020 की अनिश्चितताओं के बीच, पैनोरामा स्टूडियोज की फिल्म खुदा हाफ़िज़ कोरोना वायरस जैसी महामारी के बाद डिजिटली हिट होने वाली पहली एक्शन फिल्म थी। फारूक कबीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जबरदस्त व्यूअरशिप और सराहने मिलीं। आज इस फिल्म को रिलीज़ हुई एक साल पूरे हो गए हैं। भारत के एक्शन सुप्रीमो विद्युत जामवाल इस फिल्म में पहली बार  एक ऐसे आम आदमी के किरदार में नज़र आए थे जो अपने प्यार के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा देता है। विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय और निर्देशक फारूक कबीर ने लखनऊ में चल रहे खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा के दौरान फिल्म के पहली एनिवर्सरी के उपलक्ष में केक कटिंग कर इसे सेलिब्रेट किया।


अपने करियर की खास फिल्म को याद करते हुए विद्युत कहते हैं कि खुदा हाफ़िज़ को जब मेरे समक्ष पेश किया गया था तब मुझे इसमें बहुत नयापन सा लगा। मुझे याद है कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे सुनाई गई थी तब मैं बहुत उत्साहित था साथ ही मुझे यह भी बताया गया था कि फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। जब इस फिल्म को डिजिटली रिलीज़ किया गया तब लोगों ने इसे खूब सराहा और प्यार बरसाया। हमें एक ऐसी फिल्म की पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए अच्छा लग रहा है जिसने हमें उस मूवी के लिए प्रेरित किया है जिसकी शूटिंग हम इस समय कर रहे हैं।


फिल्म निर्माता फारुक कबीर कहते हैं कि खुदा हाफ़िज़ उन लोगों के जीवन का एक अद्भुत अध्याय है जो इसके निर्माण में शामिल थे। मैं दर्शकों का आभारी हूं कि उन्होंने अपने असीम प्रेम से इस  फिल्म को बड़ा बना दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग फिल्म की सीक्वल पर भी उतना ही प्यार बरसाएंगे।
पैनोरामा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत खुदा हाफ़िज़ चैप्टर II – अग्नि परीक्षा, एक पैनोरामा स्टूडियोज़ प्रोडक्शन है जो फारूक कबीर द्वारा लिखा और डायरेक्ट किए जानेवाला है। यह फिल्म कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित और संजीव जोशी, आदित्य चौकसी और हसनैन हुसैनी द्वारा सहनिर्मित की जायेगी। इस फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक होगा जिसके बोल इरशाद कामिल द्वारा लिखे जायेंगे। इस फिल्म में विद्युत जामवाल और शिवालीका ओबेरॉय अहम भूमिका में नज़र आएंगे।

Related posts

प्रभास-पूजा हेगड़े की ‘राधे श्याम’ से हिंदी लव एंथम ‘आशिकी आ गई’ हुआ रिलीज़

Bundeli Khabar

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार, जस मानक के पेप्पी सॉन्ग ’तेनु लहंगा’ पर थिरके

Bundeli Khabar

प्रोड्यूसर एक्टर शांतनु भामरे को मिला ‘शक्ति रत्न पुरस्कार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!