32.1 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ८२ मरीज, मिले ३१ नए मरीज
महाराष्ट्र

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ८२ मरीज, मिले ३१ नए मरीज

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र

कल्याण : कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २९, रविवार को ५७, शनिवार को ८९, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को ८२ और बुधवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ३१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३९ हजार ७८४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२०५ हो गई है. वर्तमान में ६५१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३६ हजार ४८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं।


पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २, कल्याण पश्चिम में ८, डोंबिवली पूर्व में १०, डोंबिवली पश्चिम में ४, मोहना में २ तथा मांडा टिटवाला में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
वहीं ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार २७२ हो गई है और मृतकों की संख्या २०६९ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ५७५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३३ हजार ६२८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ५२ हजार ५६३ लोगों के जांच करवाए हैं।

Related posts

जल निगम द्वारा सड़क किनारे खोदा गया गढ्ढा मौत को दे रहा है दावत

Bundeli Khabar

पत्रकारितेतील डॉक्टरेट मिळवुन देण्यासाठी महाराष्ट्राचे राजदूत डॉ.मणिलाल शिंपी यांचे योगदान महत्वाचे :डॉ.किशोर पाटील

Bundeli Khabar

कौशिक जाधव यांना बेस्ट आर्टिस्ट पालघर हा पुरस्कार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!