41.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » तन्नू मल्लाह एचएससी में 97.5 प्रतिशत से उत्तीर्ण
महाराष्ट्र

तन्नू मल्लाह एचएससी में 97.5 प्रतिशत से उत्तीर्ण

▪️कांदिवली का नाम किया रोशन

▪️होनहार छात्रा को किया जाएगा सम्मानित

जितेंद्र शर्मा /महाराष्ट्
मुम्बई : इस वर्ष कोरोना काल के मुश्किलों के बीच एचएससी की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर तनू मल्लाह ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके पढ़ने का जुनून बताता है कि चाहे कितने भी विपरीत हालात क्यों न हो ? यदि आपमें प्रबल इच्छाशक्ति, संकल्पशक्ति और मेहनत करने की लगन हो तो आप सदैव सफल होंगे। कुछ इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है अभावों में पढ़ी तनु मल्लाह ने जिसने अपनी कड़ी मेहनत से वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसका सपना हर विद्यार्थी देखता है।

तनू ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने माँ-बाप का नाम तो रोशन किया ही है और साथ ही उपनगर कांदिवली का नाम भी सुर्खियों में ला दिया है। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। जैसे ओलपिंक में जीतनेवाले भारतीय खैलड़ियों का स्वागत, सम्मान किया जा रहा है, उसी तरह कांदिवली में तनू को समान्नित किया जा रहा है। जिससे वह बहुत ही अभिभूत है। मुम्बई के प्रसिद्ध मीठी बाई कॉलेज की छात्रा तनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित शिक्षकों को दिया है। उनका कहना है कि यदि उन्हें इनका सहयोग व मार्गदर्शन नही मिलता तो शायद वह इस मुकाम तक नही पहुंचती। बहरहाल अनेक सामाजिक संगठनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related posts

नकली पुलिस का कारनामा: लाखों के जेबर ले कर रफूचक्कर

Bundeli Khabar

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उद्धव ठाकरे शिवसेना पर बयान देना पडा भारी

Bundeli Khabar

कोपर पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों सम्पन्न

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!