39.2 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » नकली पुलिस का कारनामा: लाखों के जेबर ले कर रफूचक्कर
महाराष्ट्र

नकली पुलिस का कारनामा: लाखों के जेबर ले कर रफूचक्कर

नकली पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर 
 ठाणे नाशिक महामार्ग पर चोरों का गिरोह सक्रिय

महाराष्ट्र / भगवानदास विश्वकर्मा
भिवंडी : भिवंडी के कोनगावं पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक पति पत्नी जुपीटर गाड़ी से अपने घर जा रहे के अचानक पिछे से आए दो मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें रोक कर अपने आपको पुलिस बताकर उनके पास से सोने गहने लेकर फरार हो गए। कोनगावं पुलिस स्टेशन ने पति की शिकायत पर तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ गुन्हा रजिस्टर नम्बर 202/2021 में भादवी कलम 420, 170, व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं।

  चार अगस्त बुधवार के रोज शहापुर गणेशवाडी कांबले के रहने वाले बुधाजी मालु जगताब 64 वर्ष अपनी पत्नी के साथ जुपीटर गाड़ी एम, एच 04 जी वाए 7958 से ठाणे नाशिक रोड से होकर अपने घर जा रहे थे के अचानक साढ़े तीन बजे के करीब उनके पीछे से आ रहे दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने डोंगराली फाटा के पास उन्हें रोक कर कहा कि हम पोलिस है और तुम लोग इतना सोना अपने आंग पर पहन कर क्यों घूम रहे हो इसे उतार कर अपने पास रखो। जिसके बाद उनका एक साथी काले रंग की मोटरसाइकिल पर आया और उनसे बातचीत करने लगा फिर अचानक बुधाजी मालु जगताब व उनकी पत्नी का एक लाख दो हजार के सोने का दागिन लेकर डोंगरालो पाइपलाइन के रास्ते से फरार हो गए। कोनगावं पुलिस स्टेशन ने बुधाजी मालु जगताब की शिकायत पर तीनों अज्ञात चोरों के खिलाफ गुन्हा रजिस्टर नम्बर 202/2021 में भादवी कलम 420, 170, व 34 के तहत केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस केस की कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक पाटील कर रहें हैं। इस दिन दहाड़े हुई चोरी के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है।

Related posts

संकल्पचा बाल मेळावा मोठ्या उत्साहात

Bundeli Khabar

बढ़ती महंगाई के विरोध में युवसेना की साईकिल रैली

Bundeli Khabar

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४७ मरीज

Bundeli Khabar

1 comment

Leave a Comment

error: Content is protected !!