23.8 C
Madhya Pradesh
September 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » स्वतंत्रा दिवस की तैयारियों को ले कर समीक्षा बैठक
मध्यप्रदेश

स्वतंत्रा दिवस की तैयारियों को ले कर समीक्षा बैठक

जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साह उमंग और गरिमामय तरीके से कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जायेगा

दमोह / ब्यूरो

जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साह उमंग और गरिमामय तरीके से कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जायेगा। यह बात स्वतंत्रता दिवस आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में कही। स्वास्थ्य विभाग मुख्य समारोह स्थल में थर्मल स्क्रीनिंग और सेम्पलिंग की व्यवस्था रखी जायें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़ और एडीशनल एसपी शिव कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

     मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जायेगी तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। मुख्य समारोह में किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।  इस आयोजन में छात्र-छात्राएं शामिल नहीं होंगे। आयोजन में अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नगरिकों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायें। कोविड प्रोटोकॉल अनुरूप सभी व्यवस्थाएं की जायें।

    15 अगस्त 2021 को प्रात: 07 बजे सभी विभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा राष्ट्रगान (जन-गण-मन) किया जायेगा। मुख्य समारोह में ध्वजारोहण प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा एवं आमंत्रित अतिथिगण अपनी-अपनी दीर्घाओं में प्रात: 8.45 बजे तक स्थान ग्रहण करने की बात कही गई।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये गये

     आमंत्रण पत्रों के वितरण की जिम्मेदारी तहसीलदार दमोह की होगी। तहसील दमोह को छोड़कर अन्य स्थानों पर आमंत्रण वरिष्ठ शाखा द्वारा किया जायेगा।

बैठक व्यवस्था

        नगरपालिका परिषद दमोह द्वारा बैठक व्यवस्था में कुर्सियां, सौफा सेट, टेबिल और गुलदस्तों की व्यवस्था की जायें। बैठक व्यवस्था प्रभारी कुर्सियों पर नाम पट्टिकाओं की व्यवस्था करेंगे।

मंच एवं आमंत्रित व्यक्तियों को बैठाने के लिए

        मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों को बैठाने की व्यवस्था एसडीएम दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार दमोह और पत्रकारों की बैठक व्यवस्था जनसंपर्क अधिकारी द्वारा की जायेगी।

ध्वजारोहण एवं मंच व्यवस्था

        ध्वजारोहण संबंधी तैयारी रक्षित निरीक्षक दमोह द्वारा की जायेगी तथा मंच की संपूर्ण व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग की रहेगी। रंगीन गुब्बारों की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी द्वारा की जायेगी।

माईक व्यवस्था

        माईक/ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था आवश्यकतानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा की जायेगी।

विद्युत व्यवस्था

         विद्युत आपूर्ति अनवरत बनाये रखने एवं बैक अप के तौर पर जनरेटर की व्यवस्था का उत्तरदायित्व अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल का होगा।

कार्यक्रम का संचालन

         कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक सोनवलकर, विपिन चौबे, सुनील जैन शिक्षक के द्वारा किया जायेगा।

        नेहरू पार्क स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू, अस्पताल चौराहे पर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर घण्टाघर पर स्थित महात्मा गांधी एवं महाराणा प्रताप तथा शहर में स्थित सभी मूर्तियों की सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जायें।

परेड का आयोजन

         मुख्य समारोह स्थल के परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ की परेड आयोजित होगी

परेड निरीक्षण

         परेड निरीक्षण के लिए सफेद रंग की जिप्सी पुलिस विभाग दमोह द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

प्रकाश व्यवस्था

        समस्त शासकीय भवनों में स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश की व्यवस्था की जाना आवश्यक है, इसका दायित्व विभाग प्रमुख का होगा।

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम

        कार्यालय/संस्थाओं में प्रात: 07 बजे, गांधी चौक पर प्रात: 07.30 बजे और तहसील ग्राउंड पर प्रात: 9 बजे। सभी जिला प्रमुखों का ध्वजारोहण के संबंध में निर्देश दिये गये कि वे ध्वजारोहण करने के लिए झंडा संहिता का पूर्ण रूप से पालन कर ध्वजारोहण करेंगे।

Related posts

देख तेरे स्कूल की हालत क्या हो गई शासन

Bundeli Khabar

शिकार के लिये लगा फंदा वन विभाग ने किया जप्त

Bundeli Khabar

लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी झंडी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!