23.3 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » युवक व युवति के पिटाई मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार
महाराष्ट्र

युवक व युवति के पिटाई मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार

मुम्बई / प्रमोद कुमार

कल्याण : शार्ट कपड़े पहनकर मलंगगढ़ की पहाड़ियों में घूमने गए दो युवकों और दो युवतियों को 6 से 8 बदमाशों ने पिटाई कर दी, औरइतना ही नहीं तो युवतियों के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. यह घटना रविवार शाम को घटी. उसके बाद मेडिकल चेकप करने के बाद मंगलवार शाम को हिललाईन पुलिसों ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि तीन बच्चों को नाबालिग होने के कारण भिवंडी बाल सुधार संस्थान भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें आज उल्हासनगर सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मलंगगढ़ इलाके में दो युवक व दो युवतियां घूमने गए थे। उस समय टाइट व शार्ट कपड़े पहन कर आए थे । मलंगगढ़ इलाके में 6/8 लोगों के एक ग्रुप ने उनसे यह पूछा. इतना ही नहीं तो उनकी पिटाई भी कर दी और युवतियों के साथ छेड़खानी भी करने का प्रयास किया. पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराने के लिए नेवाली पुलिस चौकी गई लेकिन उन्हें वहां से हिललाईन पुलिस थाने में जाने को कहा गया. हालांकि मामला दर्ज होने की देरी को देखते हुए युवती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। मंगलवार शाम को पुलिसों ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि तीन बच्चों को नाबालिग होने के कारण भिवंडी बाल सुधार संस्थान भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें आज उल्हासनगर सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related posts

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा किया गया महावृक्षारोपण अभियान

Bundeli Khabar

मुली वाचवा मुली शिकवा हा दृष्टिकोन सर्वांनी समोर ठेवून स्रीभ्रूण हत्या टाळावी- प्रताप राव पाटील

Bundeli Khabar

लाचखोर शिक्षणाधिकारी वैशाली झनकर एसीबीच्या अटकेत

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!