40.1 C
Madhya Pradesh
May 11, 2024
Bundeli Khabar
Home » महाराष्ट्रा अनलाॅक आम लोगों के लिए जल्द लोकल ट्रेन में सफर करने पर फैसला
महाराष्ट्र

महाराष्ट्रा अनलाॅक आम लोगों के लिए जल्द लोकल ट्रेन में सफर करने पर फैसला

मुम्बई / कमलेश पाण्डेय
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार जल्द कोरोना पाबंदियों में लोगों को और भी छूट देने जा रही है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस पर अंतिम मौहौर लगाएंगे। महाराष्ट्र के कम से कम 25 ज़िलों में मौजूदा कोरोना पाबंदियों में ढील देने की योजना है। बताया जा रहा है कि, मुंबई और ठाणे के लोगों को भी काफी राहत देने की योजना है। इसके साथ ही आम लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन खोलने पर भी फैसला आने वाले दिनों में लिया जा सकता है।गौरतलब है कि, कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य की उद्धव सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। ऐसे में मुंबई लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई हैं। फिलहाल सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए ही मुंबई लोकल ट्रेन खुली है। आम मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र में लगातार मांग उठ रही है। राज्य के कई नेता महाराष्ट्र सरकार से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कायम पुराचा धोका असणाऱ्या गावांचा पुनर्वसनाचा प्रश्न मार्गी लावू – मुख्यमंत्री उध्दव बाळासाहेब ठाकरे

वैसे बता दें, गुरुवार को राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फ़ोर्स से मुलाकात की। इस बीच महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने बताया कि सरकार ने उन 25 जिलों में लगी पाबंदियों में ढील देगी जहां कोरोना का संक्रमण बेहद कम है। इसके लिए आने वाले दो दिनों में सरकार नए दिशा निर्देश जारी करेगी। राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि, 25 ज़िलों में पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है। इस के तहत दुकानों, थिएटरों, सिनेमा हॉल, जिम के कामकाज में छूट दी जाएगी।बता दें, नई गाइडलाइंस के तहत शनिवार को सीमा के साथ दुकानें खुली रहेंगी, रविवार की पाबंदियां जारी रहेंगी। होटलों और दुकानों का समय रात 8-9 बजे तक बढ़ जाएगा। उन्हें 50% क्षमता पर काम करने की अनुमति दी जाएगी। अगले 2-3 दिनों में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाने की उम्मीद है।

Related posts

राज्य नियोजन मंडळाचे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर मंगळवारी घेणार

Bundeli Khabar

पुलिस सब इंस्पेक्टर पिता को बेटी ने लीवर किया दान

Bundeli Khabar

संयुक्त महाराष्ट्र चळवळीतील लढवय्यांचे नव्या पिढीने स्मरण ठेवावे – अनिल गणाचार्य

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!