31.1 C
Madhya Pradesh
May 13, 2024
Bundeli Khabar
Home » दुष्कर्म: नौकरी एवं शादी का झांसा दे कर…..
महाराष्ट्र

दुष्कर्म: नौकरी एवं शादी का झांसा दे कर…..


मुम्बई / भगवान दास
 महाराष्ट्र के ठाणे से सटे भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत रहने वाली एक महिला को नौकरी दिलाने का लालच दिखाकर एक फर्जी पत्रकार ने उसकी इज्जत लूट लेने की घटना घटित हुई है वही पर पीड़ित महिला के साथ आरोपी ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज भी किया है‌।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्र्यांनी जाणून घेतल्या नागरिकांच्या व्यथा:शाहूपूरी ६ व्या गल्लीची केली पाहणी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णा गांव के रहने वाले मनोहर विशे ग्रामीण भाग में पत्रकार के नाम से जाने जाते है उन्होंने एक महिला को अच्छी नौकरी दिला देने का लालच दिया तथा वर्ष 2016 से पीड़ित महिला के साथ गणेशपूरी व अन्य जगहों पर ले जाकर बार – बार शरीरिक संबंध स्थापित किया। यही नहीं उसके साथ शादी करने के लिए भी आश्वासन दिया। जब पीड़ित महिला ने नौकरी और शादी करने की बात कही तो आरोपी पत्रकार ने उसे जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी‌। जिसके कारण महिला ने पत्रकार के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया‌ है। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मनोहर विशे के खिलाफ भादंवि के कलम 376(2) व अनुसूचित जाति व जमाती कायदा कलम 3(1)(डब्ल्यू) नुसार मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायालय ने 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस घटना की जांच सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले कर रहे हैं।

Related posts

भिवंडी तालुका महिला काँग्रेस कमिटीच्या अध्यक्ष पदी वृषाली भोईर यांची नियुक्ति

Bundeli Khabar

इतर राज्यांनी अनुकरण करावे असे सर्वंकष व उत्तम सांस्कृतिक धोरण तयार करणार – सुधीर मुनगंटीवार

Bundeli Khabar

हत्या के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!