25.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » हत्या के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में
महाराष्ट्र

हत्या के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

फरार हुए तीन हत्यारों को डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
कल्याण : नौकरी देने के बहाने एक व्यक्ति की हत्या कर लूटने के बाद फरार हुए तीन हत्यारों को डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि 11 सितंबर को यह घटना हुई। है। हत्यारे रिहान बशीर शेख, सागर चन्द्रमौली पोन्नाला, रिक्शा चालक सुमित चिंतामण सोनवने और एक नाबालिग युवक ने मृतक कृष्णमोहन तिवारी को नौकरी देने के लिए बुलाया और लूटने के बाद उसकी हत्या कर शव को टाटापावर हाउस के पास मार्बल दुकान के पास फेंक दिया। मृतक कृष्णमोहन तिवारी सउदी अरब के कतर सिटी में मकेनिकल इंजीनियर था। कोरोना काल में नौकरी चले जाने की वजह से वो बेरोजगार हो गया था। उसे नौकरी की तलाश थी जिसका फायदा उठाकर रिहान शेख, सागर चन्द्रमौली पोन्नाला, रिक्शा चालक सुमित चिंतामण सोनवने और एक नाबालिग युवक ने बुलाकर उसे लूट लिया और उसकी हत्या करने के बाद शव को फ़ेंककर फरार हो गए।

इस घटना के बाद एसीपी जे.डी.मोरे के आदेशानुसार मानपाड़ा के सीनियर पीआई दादाहरि चौरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) बालासाहेब पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक अविनाश बनवे और एपीआई अनिल भिसे की टीम को जांच के लिए लगाया गया। बालासाहेब पवार की टीम ने जांच पड़ताल सुरु की। मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि रात दस बजे के करीब एक फोन आया था और पापा ने ठाकुर्ली जाने की बात कही थी। पुलिस टीम ने उस नम्बर और लोकेशन के आधार पर बारीकी से जांच करते हुए 4 में से 3 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों हत्यारे कल्याण पूर्व के रहने वाले हैं और दिवा में प्लेसमेंट चलाने का काम करते हैं। डीसीपी पानसरे ने बताया कि प्लेसमेंट के नाम पर ये लोग और भी वारदात कर चुके हैं जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

Related posts

संवेदनांची वेदना

Bundeli Khabar

आर एस पी कमांडर डॉ.मनिलाल शिंपी यांना आदर्श विद्यारत्न पुरस्कार २०२१ प्रदान

Bundeli Khabar

बैखोफ भारतीय शैली, बेधडक बोला मनातलं

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!