थाना प्रभारी ने बिना किसी सहायता के बचाई दो लोगों की जान
छतरपुर / ब्यूरो
बारिश का मौसम चालू हो गया है और सावन के महीने में अक्सर नदी नाले उफान पर आ कर अपना तांडव दिखाते हैं जिससे कई बार कई लोग हताहत भी हो जाते हैं हालांकि इस बर्ष बारिश थोड़ी देरी से चालू हुई और अब चारों तरफ से नदी नालों के उफान की आहटें सुनाई देने लगी है।
यह भी पढ़ें-राजस्व अधिकारी रखेंगे उचित मूल्य की दुकानों पर नजर, कलेक्टर का आदेश
धसान नदी में फसे दो युवकों को ईसानगर थाना प्रभारी दीपक यादव ने अपनी जान पर खेल कर बगैर रेस्क्यू कर बाहर निकाला उसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर बीच नदी में फंसी बकरियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है,अचानक धसान नदी उफान पर आ जाने से दोनो युवक बकरियों के साथ नदी की बीच धार में फंस गए थे।
यह भी पढ़ें-नाबालिक से लगातार दो बर्ष तक करते रहे दुष्कर्म
ईसानगर थाना क्षेत्र में धसान नदी अचानक तेज बारिश होने के कारण उफान पर आई, बकरियां चराने गए दो युवक बीच नदी में बकरियों सहित फंसे, साहसी ईशानगर थाना प्रभारी दीपक यादव ने जाबाजी दिखाते हुए रेस्क्यू टीम के आने के पहले दोनों युवकों को धसान नदी से अपनी जान की परवाह किए बगैर बाहर निकाला, दोनों युवक सकुशल नदी से बाहर निकले, बकरियां अभी भी बीच नदी में फसी, रेस्क्यू टीम पहुंच कर अब बकरियों को निकालने का प्रयास जारी है।