39.8 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » आशा व साथिया के प्रोत्साहन हेतु साथिया सिनेमा कार्यक्रम का आयोजन
मध्यप्रदेश

आशा व साथिया के प्रोत्साहन हेतु साथिया सिनेमा कार्यक्रम का आयोजन

आशा व साथिया को हुआ प्रोत्साहन किट का वितरण

छतरपुर / ब्यूरो

दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित साथिया सिनेमा कार्यक्रम जो कि यूएनएफपीए एवं आरईसी फाउंडेशन के सहयोग से जिले के 632 ग्रामों में संचालितहो रहा है कार्यक्रम के अंतर्गतआज जनपद पंचायत राजनगर में आशा एवं साथिया को प्रोत्साहन किट का वितरण किया गया ।

जिसमें आशा को एक वाटर कैंपर ,छतरी, दो मास्क, सैनिटाइजर ,केलकुलेटर, टॉर्च ,एवं साथिया को वाटर कैंपर, ज्योमेट्री, बॉक्स ,डिक्शनरी, मास्क ,सेनीटाइजर, टॉर्च, का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनगर सीईओ प्रतिपाल बागरी के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया गया कि साथिया के रूप में बच्चे अपने भविष्य को बेहतरी की ओर ले जा रहे हैं एवं अन्य बच्चों को भी दिशा प्रदान कर रहे हैं

यह भी पढ़ें-प्रदेश में प्रथम एन.क्यू.ए.एस. सर्टिफाइड बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी

बागरी जी के द्वारा ग्राम में चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई व किशोरों को अस्वस्थ किया गया कि यदि किसी भी योजना के अंतर्गत साथिया को ग्राम में कोई समस्या होती है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि हितग्राही को योजना का लाभ मिल सके वाह साथिया यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर में शौचालय हो व उसका उपयोग हो रहा हो इसी क्रम में बीपीएम प्रवीण अवस्थी जी द्वारा किशोरों को बधाई देते हुए संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए कहा गया किसाथिया के सहयोग से हम संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दे सकते हैं कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता साथिया सहित सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी BPM प्रवीण अवस्थी पर्यवेक्षक मीरा बाजपेई एवं साथिया सिनेमा से रचना अग्निहोत्री व प्रीति गुप्ता शामिल रहे रचना अग्निहोत्री के द्वारा बताया गया कि यह ब्लॉक में हमारा गंज के बाद दूसरा कार्यक्रम ब्लॉक में 66
आशा वा 216 साथिया को यह सामग्री वितरित की जानी है यह सिलसिला आगामी 5 अगस्त तक चलता रहेगा जिसमें हम विभिन्न स्थानों पर साथिया व आशा के साथ में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे जिसमें प्रोत्साहन किट का वितरण किया जाएगा व साथिया सिनेमा कार्यक्रम से समुदाय को अधिक से अधिक बेहतर स्वास्थ्य के प्रति अधिक जानकारी मिल सके ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

Related posts

बुंदेलखंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी हुंकार, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा जनता का आशीर्वाद

Bundeli Khabar

जैन मिलन मकरोनिया ने किया विनयांजलि सभा का आयोजन

Bundeli Khabar

अवैध शराब पर पुलिस कार्यवाही

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!