बिजावर /संववाददाता
बिजावर मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर भरगवा मे एक सप्ताह से रोज चलाई जा रही है जीबीसी मशीन, जेसीबी रात होते ही अपना काम चालू कर देती है और मिट्टी का खनन कर ईंट भट्ठे वालों ट्रैक्टर ट्राली में भर कर बेची जाती है मगर अधिकारियों को इस बात की झनक भी नही पड़ती है जहाँ आम लोगों के कानों तक ये आवाज पहुंच जाती है अब इसका कारण चाहे जो भी हो, क्योंकि लोगों के अनुसार एक हफ्ते में के लोगों द्वारा कई बार शिकायतें किसी ना किसी अधिकारी से की गई है लेकिन शिकायतें बेनतीजा निकली, और जेसीबी से मिट्टी मुरम खुदाई करने वालों पर कोई फर्क नही पड़ा।
इसी का ताजा उदाहरण भारतपुरा के पास लल्लू के पुरवा मे सुबह होते ही मशीन से मिट्टी मुरम खुदाई कार्य चालू किया गया, खबर लगते ही बिजावर एसडीएम राहुल सिलडिया लल्लू के पुरवा मे पहुंचे तो मुखबिरों द्वारा जेसीबी ऑपरेटर को जैसे ही एसडीएम के आने की सूचना मिली वह मशीन के साथ उक्त स्थल से रफूचक्कर हो गया, अवैध मुरमा मिट्टी की कालाबाजारी इस प्रकार गिरोह बनाकर काम करते हैं ,यह जैसे ही किसी अधिकारी के आने की भनक पड़ती है यह लोग भाग खड़े होते हैं इस प्रकार के लोगों के ऊपर किसी राजनैतिक संरक्षण होता है जो पूरी शक्ति प्रदान करता है , और पूरी जिम्मेदारी से काम करवाती है हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के भी हाथ बौने नजर आते हैं क्योंकि प्रशासनिक अमले के पहुंचने से पहले ही चोर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।
