28.5 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:30 जबलपुर तो शाम 4:30 बजे पहुंचेंगे पाटन
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:30 जबलपुर तो शाम 4:30 बजे पहुंचेंगे पाटन

आज पाटन जबलपुर में मुख्यमंत्री चौहान आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जबलपुर/सजल सिंघई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 7 जुलाई को जबलपुर के प्रस्तावित प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे,मुख्यमंत्री जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्लेटिनम जुबली महोत्सव के तहत आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ही इन्क्यूवेशन सेंटर सृजन का शुभारंभ करेंगे तथा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी करेंगे,मुख्यमंत्री चौहान सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय पहुंचकर 2.12 करोड़ रूपये की लागत से 20 बिस्तरों के आईसीयू वार्ड के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे साथ ही पहले से बने 13 बिस्तरों के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण भी करेंगे। वे यहाँ भ्रमण के दौरान बच्चों के लिये तैयार 20 बिस्तरों के एचडीयू वार्ड का भी शुभारंभ करेंगे,जिला चिकित्सालय के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री चौहान इस कार्यक्रम में कोविड की रोकथाम व वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय निकायों को सम्मानित करेंगे। मानस भवन में मुख्यमंत्री को जबलपुर जिले में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी जायेगी मुख्यमंत्री श्री चौहान मानस भवन के कार्यक्रम के बाद पाटन जायेंगे जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों की कोविड से सुरक्षा के लिये नवनिर्मित मातृ एवं शिशु ईकाई वार्ड का शुभांरभ करेंगे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में नवनिर्मित मॉड्यूलर ओ टी का लोकार्पण कार्यक्रम आहूत

प्रस्तावित कार्यक्रम

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार आज 7 जुलाई को जबलपुर आयेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार आज 7 जुलाई को जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री आज दोपहर 12.30 बजे भोपाल से राजकीय विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे कोबरा ग्राउंड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे पाटन तहसील के ग्राम बासन में बनाये गये हेलीपेड पहुंचेंगे। चौहान शाम 4.30 बजे पाटन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 5.45 बजे बासन हेलीपेड से रवाना होकर डुमना विमानतल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डुमना विमानतल से शाम 6 बजे राजकीय विमान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

अधिकारियों ने देखी व्यवस्थायें

मुख्यमंत्री के जबलपुर प्रवास को दृष्टिगत रखते हु्ये कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर, आई.जी. बी.एस. चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं राजेश बाथम ने इंजीनियरिंग कॉलेज व विक्टोरिया हॉस्पिटल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इसके साथ ही मानस भवन की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाद में पाटन पहुँचकर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया

Related posts

नवागत कलेक्टर की पहल:दो दिन में बने दस हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड

Bundeli Khabar

बहुमूल्य वन भूमि पर दवंगो का अबैध कब्जा

Bundeli Khabar

नगर पंचायत बिजावर के विरुद्ध सूचना के अधिकार का आवेदक पहुंचा हाई कोर्ट

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!