21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » किन्नरों ने भी उत्साह के साथ लगवाई बैक्सीन
Uncategorizedमध्यप्रदेश

किन्नरों ने भी उत्साह के साथ लगवाई बैक्सीन

Bundelikhabar

थर्ड जेंडर्स ने भारी उमंग और उत्साह के साथ
लगवाया कोरोना का टीका

जबलपुुुर / सजल सिंघई

जबलपुर शहर के शासकीय तमरहाई स्कूल में थर्ड जेंडर्स के लिए बनाये गये विशेष टीकाकरण कैम्प में आज सोमवार को थर्ड जेंडर्स ने भारी उमंग और उत्साह के साथ जीवन रक्षक कवच कोरोना का टीका लगवाया। इस मौके पर जबलपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने थर्ड जेंडर्स को शाल-श्रीफल भेंटकर फूल-माला पहनाया।
कोरोना टीका का पहला डोज लगवाने के बाद थर्ड जेंडर समुदाय की रेखा बाई ने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। वहीं इसी वर्ग की पूर्व पार्षद हीराबाई ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना के विरूद्ध जंग जीतने के लिए सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए। हीरा बाई ने कहा कि हम लोग जब बधाई देने लोगों के घर-घर जाते हैं तब लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाने की सलाह भी देते हैं।
थर्ड जेंडर कटरीना ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र अस्त्र टीकाकरण है। यदि कोरोना से जीतना है तो साथी लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लगवाना होगा। कटरीना ने कहा कि स्वयं उसने आज कोरोना का पहला टीका लगवाया और टीका लगने के बाद वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं कशिश बाई ने कहा कि टीकाकरण जनता की जिंदगी बचाने का अभियान है ये टीका सभी को लगवाना चाहिए।


Bundelikhabar

Related posts

राशन उपभोक्ताओं को मिलेगा हर माह 10 किलो खाद्यान्न – कलेक्टर छतरपुर

Bundeli Khabar

गुड फ्राइडे पर सेंट जोसेफ चर्च में विशेष प्रार्थना सभा

Bundeli Khabar

स्कूली बच्चों की आपस में हुई चाकूबाजी में दो घायल

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!