14 C
Madhya Pradesh
November 14, 2025
Bundeli Khabar
Home » कलेक्टर ने किसानों को प्रदान किए बीज
Uncategorizedमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने किसानों को प्रदान किए बीज

Bundelikhabar

सागर के सबसे दूरस्थ अंचल मरामाधो ग्राम में अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को प्रदान किए बीज

250 एकड़ बंजर भूमि को बनाया उपजाऊ


सागर / अभिलाष पवार

सागर जिले की सबसे दूरस्थ ग्राम मरामाधो जो कि केसली विकासखंड में आता है, के अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को उड़द ,राहर एवं तीली के बीच कलेक्टर दीपक सिंह ने वितरित किए ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले, जनपद पंचायत केसली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री पूजा जैन ,उप संचालक कृषि बाबूलाल मालवीय ,तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
इसी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम मरामाधो जो कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम है वहां पर 250 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ भूमि बनाया गया।
शनिवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मरामाधो गांव पहुंचकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को बीज का वितरण किया।

जनपद पंचायत केसली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री पूजा जैन ने बताया कि नवादा गांव में 138 किसानों द्वारा 250 एकड़ जमीन को उपजाऊ भूमि बनाया है और इसमें 80þ कार्य मनरेगा के तहत कराया गया है शेष 20þ कार्य जिसमें अत्याधिक बड़े पत्थर होने से मशीनों से कराया जा रहा है एवं परिवहन हेतु ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि इन किसानों को कपिलधारा योजना के तहत कपिलधारा की खूब को स्वीकृत किया गया है और तैयार करा कर आज ही अपनी भूमि को सिंचित कर रहे हैं।
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि मरामाधो ग्राम में समस्त प्रकार के कार्य जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के माध्यम से कराए जाएंगे जिससे ग्राम में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।

उन्होंने बताया कि इस ग्राम में खेत तालाब योजना के तहत हुई तालाबों को स्वीकृत कराया जाएगा जिससे यह ढाई सौ एकड़ भूमि अत्याधिक उपजाऊ बनाई जा सके।


Bundelikhabar

Related posts

निशि सिंह की गायिकी में मनीष पॉल अभिनीत म्यूजिक वीडियो ‘दर्द कितना है

Bundeli Khabar

कांग्रेस ने पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन

Bundeli Khabar

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार: लाखों का माल बरामद

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!